Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ में जुआ-सट्टा खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹14060 जुआ राशि व जुआ सट्टा उपकरण जप्त।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि दिनांक 12 जनवरी को सुचना मिली की थाना कोतवाली चित्तौरगढ़ व थाना सदर चित्तौरगढ़ अंतर्गत सुभाष चौक और रेल्वे स्टेशन के बाहर कुछ लोग मोबाइल फोन और पर्चियों पर जुआ खेल रहे है, उक्त दोनों जगह कि सुचना की सही तस्दीक और कारवाही हेतु तृप्ति विजयवर्गीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में चित्तौडगढ़ जिला विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में पवन हैड कानि मय चित्तौडगढ़ जिला विशेष टीम एवं थाना कोतवाली चित्तौरगढ़ से एएसआई बरकत, और थाना सदर चित्तौरगढ़ से एएसआई देवीलाल मय जाब्ता के द्वारा सयुक्त रूप से कारवाही करते हुए थाना कोतवाली चित्तौरगढ़ अन्तर्गत सुभाष चौक व थाना सदर चित्तौरगढ़ अन्तर्गत रेल्वे स्टेशन पर अलग अलग दोनों जगह दबिश दी गई तो मोबाइल फोन और पर्चियों आदि पर जुआ सट्टा खेलते हुए सुभाष चौक से लालचंद पिता प्यार चंद रैगर निवासी गोपाल नगर थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़, सानू उर्फ कमलेश पिता अमृतलाल निवासी मीठा राम जी का खेड़ा प्रताप नगर चित्तौड़गढ़, सफी मोहम्मद पिता नूर मोहम्मद निवासी भिस्ती खेड़ा चित्तौड़गढ़ ओर सूर्यवीर सिंह पिता भंवर सिंह निवासी कच्ची बस्ती चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 13140 रूपये जुआ राशि और जुआ सट्टा उपकरण जप्त किये तथा इसी तरह थाना सदर चित्तौरगढ़ रेल्वे स्टेशन के सामने दबिश देकर जुआ खेलते हनीफ मोहम्मद पिता बशीर मोहम्मद थाना चित्तौड़गढ़ को मौके पर गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 920 रूपये जुआ राशि और जुआ उपकरण जप्त किये इस प्रकार दोनों जगह कि गयी कारवाही में जुआ सट्टा खेलते कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से कुल 14060 रुपए जुआ राशि और व जुआ सट्टा उपकरण जप्त कर इन सबके ख़िलाफ़ थाना सदर चित्तौरगढ़ व थाना कोतवाली चित्तौरगढ़ पर जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही जारी है।

Don`t copy text!