Invalid slider ID or alias.

ठिकरिया गांव में स्माइल2 कार्यक्रम बच्चो को शिक्षा की धारा से जोड़ रहा, बच्चे भी लेने लगे रुचि -संजय कुमार जैन।

वीरधरा न्यूज़। शंभूपुरा@ डेस्क।
——————————————-
स्माईल -2 शैक्षिक कार्यक्रम बच्चो को शिक्षा की धारा से जोड़े रखने का कार्य कर रहा है ।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ठिकरिया के प्रबोधक अध्यापक संजय कुमार जैन ने बताया कि सरकार व विभाग द्वारा चलाया जा रहा स्माईल 2 शैक्षिक कार्यक्रम बच्चो को शिक्षा से जोड़े जाने का कार्य कर रहा है ।
उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को विद्यालय आने की मनाही है ऐसे में यह कार्यक्रम सेतु का कार्य कर रहा है। प्रतिदिन अलग अलग विषय के लिंक जिसमे शिक्षण कार्य होता है व उनके आधार पर गृहकार्य का लिंक बच्चो के कक्षावार बनाये गए ग्रुप में सेंड किया जाता है। उसी के आधार पर बच्चे शिक्षण कर रहे हैं ।
अध्यापक संजय कुमार जैन ने बताया कि उस लिंक में दिए गए गृहकार्य की प्रति बच्चों को उपलब्ध कराकर उसके आधार पर गृहकार्य कराया जा रहा है।चूंकि बच्चे विद्यालय नही आ सकते अतः वह कार्य उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है,ओर फिर कार्य कराकर उसे एकत्रित भी किया जाता है। इसी क्रम में आज हड़माला ग्राम में सब कार्य किया गया, बच्चो की समस्या का समाधान भी वही किया गया । बच्चों के अभिभावकों से भी बात की गई तथा कहा गया कि जब तक विद्यालय नियमित नही खुल जाते इसी प्रकार अध्ययन होगा अतः बच्चों को कम से कम एक घण्टा मोबाईल उपलब्ध करावें, ओर समय है तो अपनी देखरेख में शिक्षण करने देंवे।
अध्यापक जैन ने कार्य पत्रक वितरण किया और किये गए कार्य को एकत्रित भी किया ।

Don`t copy text!