Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-भाजपा विधानसभा अनुसूचित जाति वर्ग सामजिक सम्मेलन सम्पन्न।

 

वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला @ श्री जनक दास वैष्णव।

निम्बाहेड़ा।भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे सामझिक सम्मेलन अभियान के अंतर्गत निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र का अनुसूचित जाति वर्ग का सामाझिक सम्मेलन मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह मिनाणा की अध्यक्षता,पूर्व यूडीएच मंत्री श्री चन्द कृपलानी के मुख्य आथित्य एवं भाजपा जिला महामंत्री श्यामलाल पहाड़िया,पूर्व महामंत्री तेजपाल रेगर,पूर्व विधायक अशोक नवलखा,विधानसभा संयोजक बगदीराम धाकड़ के विशिष्ट आथित्य में कारुण्डा पंचायत के पायरी गांव में आयोजित किया गया।
पश्चिम मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह शक्तावत ने पधारे हुए अथितियों का शाब्दिक स्वागत करते हुए उदबोधन में वर्तमान में बिना काम पूर्ण हुए एवं पूर्व में भाजपा सरकार व केंद्र सरकार द्वारा कराए गए कार्यो की भी गांव गांव के लगाई जा रही उदघाटन पट्टिकाओं की निंदा करते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओ को वोट की चोट करके जवाब देने का आव्हान किया।
पूर्व यूडीएच मंत्री ने उपस्थित अनुसूचित वर्ग के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आजादी से लेकर 50 वर्षो तक अनुसूचित जाति वर्ग के साथ सिर्फ छल करते हुए इस वर्ग को सिर्फ वोट बैंक के रूप में उपयोग किया।भाजपा के दिवंगत नेता व राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत ने इस वर्ग को महत्व देते हुए पंचायती राज व्यवस्था में इस वर्ग के लिए आरक्षण को लागू करके वार्ड पंच से लेकर जिला प्रमुख बनने तक की व्यवस्था लागू की।
नवनियुक्त भाजपा जिला महामंत्री श्यामलाल पहाड़िया ने अनुसूचित वर्ग के कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर हैं।कांग्रेस चुनाव के वक्त झूठे वादे करके वोट लेने के बाद अपने वादों को भूल जाती हैं इसलिए इनके झूठे झांसे में नहीं आकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आव्हान किया।
पूर्व भाजपा जिला महामंत्री तेजपाल रेगर ने उदबोधन में बताया कि जिस कांग्रेस द्वारा संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर जी के विरुद्ध उम्मीदवार उतारकर उनको चुनाव हराया गया वही कांग्रेस दलित वर्ग के साथ होने का झूठा दिखावा व ढोंग करती हैं।वहीं भाजपा द्वारा आजादी के 75 वर्षो के लंबे इंतजार के बाद अनुसूचित वर्ग के अर्जुनराम मेघवाल को कानून मंत्री बनाकर अनुसूचित वर्ग को सम्मान दिया।
कार्यक्रम के पश्चात आभार विधानसभा संयोजक बगदीराम धाकड़ द्वारा व्यक्त किया गया कार्यक्रम का संचालन अनुसूचित जाति मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष नारायण बुनकर ने किया।
कार्यक्रम में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गब्बरसिंह अहीर, मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, कनेरा मण्डल अध्यक्ष जुगलकिशोर धाकड़,मण्डल महामंत्री राजेश जैन,अर्जुन मेघवाल,मण्डल उपाध्यक्ष प्रहलाद प्रजापत,किसान मोर्चा कोषाध्यक्ष माधुलाल जाट,शक्तिकेंद्र संयोजक लक्ष्मणसिंह,पंचायत समिति सदस्य दिनेश मेघवाल, मेघराज जाट,मण्डल मंत्री सुनील जाट,भेरूलाल जटिया, ईश्वर नायक, सरपंच रमेश बोरीवाल, रतन लाल भील,अनुसूचित मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सोहनलाल मेघवाल,भेरूलाल सालवी,विजय बैरवा,राजेश लोट,अनुसूचित जाति मोर्चा मण्डल महामंत्री जगदीश सालवी, किशनसिंह, युवामोर्चा मण्डल महामंत्री नवलकिशोर,नरेंद्र प्रजापत, उपाध्यक्ष हिमांशु चावत, महेंद्रसिंह,रतन लाल गायरी,भेरू लाल जटिया,भेरू लाल बुनकर, रामलाल जटिया,नारायण बुनकर,नरेश जटिया,बाबू लाल जटिया, कालू राम जटिया,भंवर लाल जटिया,कन्हैया लाल जटिया,उम्मेद राम जटिया, बगदीराम मेघवाल, लक्ष्मणलाल मेघवाल,हजारी लाल मेघवाल, वरदीचंद मेघवाल, उदयलाल मेघवाल,घिंसुलाल मेघवाल,देवजी मेघवाल,ओगड मेघवाल,हेमराज मेघवाल,भेरूलाल मेघवाल, नानूराम मेघवाल,धनराज मेघराज, नारायण मेघवाल, पप्पु मेघवाल,यशवंत मेघवाल,प्रहलाद मेघवाल,कुलदीप मेघवाल, नितेश मेघवाल, लालचंद मेघवाल, किशन मेघवाल, रतनलाल मेघवाल, नीरज मेघवाल, डाड़मचन्द मेघवाल,मुकेश मेघवाल, कालूराम,पारस मेघवाल, प्रेमचंद मेघवाल, भेरूलाल जटिया,जमकु लाल जटिया,दिनेश जटिया,मेघराज जटिया मण्डल पदाधिकारी व अनुसूचित जाति वर्ग के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम की व्यवस्था में उपसरपंच गिरधारीलाल जाट,गिरधारीलाल जाट,रामलाल जाट,भंवरलाल जाट,देवीलाल जाट,विकास जाट,राजुलाल जाट,उम्मेदराम जाट,राजू सिंह,प्रभुलाल डांगी,जगदीश डांगी, किशनसिंह,गोपालसिंह, शंकरसिह, बालूराम जाट, रूपसिंह,कालूसिंह,सुरेंद्रसिंह, सुरेश जाट, भोपराज जाट, जगदीश जाट,भगवतीलाल सुथार,रामलाल जाट,श्रीलाल जाट, कैलाश जाट,राजू जाट, दिनेश जाट,नारायण भील,रमेढ भील,धर्मराज भील,भूरालाल भील,गणपत भील,चंदू भील, भेरूलाल भील सहित कारुण्डा ग्राम पंचायत के अन्य भाजपा कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओ में सहयोग किया।

Don`t copy text!