Invalid slider ID or alias.

भादसोड़ा गौशाला में हुआ विशाल रक्तदान शिविर 247 रक्तवीरों ने बढ़चढ़ कर किया रक्तदान।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।भादसोड़ा कस्बें में श्रमण संघीय युवाचार्य श्री महेन्द्रऋषि जी मा. सा. के 57 वे जन्मदिन के पावन अवसर पर श्री आचार्य तुलसी बहुउद्देशी फाउंडेशन व श्री कृष्ण आदिनाथ गौशाला समिति भादसोड़ा के सयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसके लाभार्थी कंचन देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय पालेश्वर लाल रांका के परिवार भादसोडा़ मुम्बई की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित करवाया गया जिसमें 36 कोम के समाज के व्यक्तियों ने इस रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
गौशाला अध्यक्ष विशाल भादविया ने बताया कि शिविर में रिकार्ड 247 यूनिट रक्तदान हुआ इस रक्तदान शिविर में महिला पुरुष युवक युवतियों ने बढ चढकर रक्तदान किया, जिसमें रक्त संग्रहण साँवलिया जी ब्लड बैंक चित्तौड़गढ़, महाराणा भूपाल ब्लड बैंक उदयपुर, चित्तोड़ ब्लड सेंटर चित्तौड़गढ़, सरल ब्लड बैंक उदयपुर ने रक्त संग्रहण किया।
सांवलियाजी मंडफिया के डॉक्टरों ने अपनी सेवा दी, साथ ही जैन समाज के अध्यक्ष शोभालाल सांखला, पूर्व अध्यक्ष रोशन लाल बोहरा, श्री कृष्ण आदिनाथ गौशाला के अध्यक्ष विशाल कुमार भादविया, लादुलाल रांका, अशोक कुमारी रांका, हेल्पिंग हेंड फ़ॉर एवरीवन हंसन अली बोहरा, उपाध्यक्ष लोकेश कुमार दर्जी, कोषाध्यक्ष नीलेश सोनी, मंत्री भूरालाल माली, अजय खेरोदिया, मनीष रांका आदि उपस्थित थे इस कार्यक्रम में श्री कृष्ण आदिनाथ गौशाला समिति भादसोडा़ एवं चिकित्सालय मेवाड़ के संयुक्त तत्वाधान में मेवाड़ सेवा सम्मान समारोह के तहत समाज सेवा में अनुकरणीय सेवा देने वाली संस्थाओं एवं मण्डलों को प्रशंसा पत्र मेमोटों दिया गया, साथ ही श्री आचार्य तुलसी फाउंडेशन चितौडगढ के अध्यक्ष सुनिल कुमार ढीलीवाल, दुर्गेश लक्ष्यकार, देव शर्मा, संजय भडक्तिया एवं महिला टीम से पूर्णिमा मेहता, अनामिका चौहान आदि ने भी अपनी सेवा दी।

Don`t copy text!