Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-सोनगर को मिली करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात, चुनाव से पहले मंत्री जाड़ावत का दावा राज्य में सरकार होंगी रिपीट।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के मंत्री सहित पक्ष और विपक्ष के विधायक और मंत्री लगातार शिलान्यास और उद्घाटन करने में लगे हैं, इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ के सोनगर में राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने 11 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया उन्होंने दावा करते हुए कहा की राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार चौथी बार रिपीट होगी विजन 2030 को लेकर राजस्थान को नंबर 1 बनायेगे।
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोनगर क्षेत्र के लगभग 11 करोड़ रूपए की लागत वाले विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यमंत्री का जुलूस निकालकर कर जगह जगह आतिशबाजी जेसीबी से पुष्प वर्षा कर 21 किलो की माला पहनाकर उपरना पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
समारोह में बोलते हुए राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये सर्वाधिक बजट उपलब्ध कराया है, चितौड़गढ़ में विकास के रिकॉर्ड तोड़ काम कराये गये हैं, उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसका लाभ आम लोगों को मिलने लगा है। मंत्री सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में कोई नया कर नहीं लगाया और किसानों को फायदा पहुंचाने के लिये किसान बजट अलग से पारित किया, उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि वे सबके दुख-सुख में भागीदार बने रहेंगे।
इस दौरान मौजूद आमजन को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, सड़क निर्माण जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन विकास कार्य करवाए गए है आमजन को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक गांव, ढाणी, कस्बे में अंतिम छोर तक बैठे हुए व्यक्ति को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को समान अवसर व संसाधन उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता हैं उन्होंने कहा कि राज्य में गिग वर्कर्स एक्ट, पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाली, न्यूनतम एक हजार रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 500 रुपए में गैस सिलेण्डर, 25 लाख रुपए तक का निःशुल्क बीमा, घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं को 100 एवं 2000 यूनिट निःशुल्क बिजली सहित विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं।
प्रवक्ता ने बताया की इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनी मोहन जी धाकड़ रमेश माली उप सरपंच धाकड़ सरपंच सतीश सुवालका, शंभूलाल धाकड़ सेमलपुरा सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल धाकड अन्य जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता के साथ साथ हजारों की संख्या में ग्रामवासी मौजुद रहे।

Don`t copy text!