Invalid slider ID or alias.

ओडुण्द़ में दो करोड़ की राशि के कार्यो के हुए लोकार्पण ग्रामीणों ने जेसीबी से पुष्पवर्षा कर किया विधायक आक्या का स्वागत।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ की ग्राम पंचायत ओडुण्द में विधायक मद व अन्य मदो से निर्मित दो करोड़ के विकास कार्यो के लोकार्पण विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने किये। इससे पूर्व विधायक आक्या के ग्राम ओडुण्द आने पर ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने जेसीबी से पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। गांव के मुहाने से विधायक आक्या ने जुलूस के रूप में समूचे गांव का भ्रमण किया। इस दौरान जुलूस की शोभा देखते ही बनती थी। आगे आगे बेण्ड बाजो व ढोल की थाप पर सजे धजे गजराज व अश्वो के साथ गंवरी कलाकार नृत्य करते चल रहे थ, उनके साथ बढ़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाते चल रही थी पीछे बढ़ी तादाद में ग्रामीणो का हुजुम विधायक आक्या के साथ चल रहा था। समारोह स्थल पर विधायक आक्या ने कहां कि ग्राम पंचायत ओडुण्द क्षैत्र के समस्त गांवो में सर्वाधिक विकास कार्य उनके विधायक काल व भारतीय जनता पार्टी के राज मे हुए है। आने वाले विधानसभा चुनावो में भाजपा भारी बहुमत से जीत कर अपनी सरकार बनाएगी। इस दौरान उन्होने स्थानीय विद्यालय की बालिकाओ के गत दिनो बेंगु में आयोजित 67 वी राजकीय विद्यालय बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मंच पर उनका सम्मान किया।
पूर्व सरपंच बद्रीलाल सालवी ने बताया कि ग्राम पंचायत ओडुण्द क्षैत्र के ग्राम ओडुण्द, लाखा का खेड़ा व मिश्रो की पीपली में डीएमएफटी मद से 28 लाख की लागत से पेयजल कार्य, 15 लाख की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य, 12 लाख की लागत से विभिन्न विद्यालयो में विकास कार्य व गौरवपथ में 50 लाख की लागत से गांवो में सड़क निर्माण कार्य कराए गए। इसी प्रकार 13 लाख की लागत से 4 सामुदायिक भवन निर्माण, 17 लाख की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य, 5 लाख की लागत से पेयजल व अन्य विकास कार्यो सहित कुल दो करोड़ की राशि के कार्यो के लोकार्पण किये गये।
लोकार्पण कार्यो की अध्यक्षता भुमि विकास बैंक चेयरमेन बद्रीलाल जाट तथा विशिष्ट अतिथि सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर, घोसुण्डा मण्डल अध्यक्ष राजु सुखवाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, प्रधान देवेन्द्र कंवर, मार्केंटिंग चेयरमेन प्रवीणसिंह राठौड़, जिला उपाध्यक्ष कैलाश जाट, मण्डल महामंत्री शिवराज सिंह, मदन रेगर, पूर्व सरपंच बद्रीलाल सालवी, जीएसएस अध्यक्ष देवीलाल जाट व शक्तिकेंद्र संयोजक किशन जाट थे।
इस अवसर पर बुथ अध्यक्ष गोवर्धन सेन, मुकेश गिरी, रतनलाल शर्मा, शंकरलाल चावड़ा, हीरालाल गुर्जर, भगत भारती, बद्री भारती, भंवरलाल बंजारा, भैरूलाल शर्मा, कैलाश जाट, शिवलाल प्रजापत, नंदलाल माली, माधुलाल सालवी, ईश्वर सिंह, पप्पु जटिया, कैलाश राव, भगवानलाल बंजारा, ओम शर्मा, मुकेश जाट, रूपलाल बंजारा, गोरधनसिंह, उदयराम गाडरी, कैलाश बंजारा, प्रकाश बंजारा, गोपीलाल बंजारा, कालु अहिर, चंद्रेश चतुर्वेदी, शंकरदास वैष्णव, महिपाल सिंह, जगदीश जाट, मुकेश सोमानी, किशन जाट, घीसूलाल भोई, राजकुमार खटीक, रमेश शर्मा, मोतीलाल सेन, प्रेम सालवी, शंकर गुर्जर, गोपीलाल गुर्जर, भेरूसिंह, रामप्रसाद पुरोहित, शम्भुलाल जाट, शंकर अहीर, देवकिशन जाट, सत्यनारायण जाट व जीतमल रेगर सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Don`t copy text!