Invalid slider ID or alias.

करौली-सचिव बीना गुप्ता द्वारा बालगृह पर किया गया वृक्षारोपण।

 

वीरधरा न्यूज।करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।

करौली।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार संचालित “हरित न्याय अभियान, 2023” के तहत आज 4 अक्टूबर को जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव बीना गुप्ता द्वारा नादौती स्थित गुरुकृपा बालगृह में वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मानवेन्द्र सिंह व चन्द्र दीप जैन, पैरा लीगल वॉलेन्टियर बचनसिंह मीना, बालगृह के संचालक रामवीर सिंह, अधीक्षक यमुना शर्मा सहित बालगृह का स्टाफ व बच्चों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व अपर जिला एवं न्यायाधीश बीना गुप्ता द्वारा बालगृह स्टाफ को पौधों की नियमित देखरेख करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने बताया कि पर्यावरण के संरक्षण व मानव अस्तित्व की रक्षा हेतु वृक्षारोपण व वृक्षों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिये जाने की आवश्यकता है, साथ ही वृक्षों की देखभाल उसी प्रकार करनी चाहिए जिस प्रकार अपनी संतान की, परिवार की अथवा अपनी प्रिय वस्तु की की जाती है।

Don`t copy text!