Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-घोसुंडी में राज्यमंत्री जाड़ावत ने किए 7 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने ग्राम पंचायत घोसुंडी में 7 करोड़ के रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया सोनगरों की खेड़ी से मेघपुरा तक 13 किलोमीटर लम्बाई की सड़क की सौगात महत्वपूर्ण साबित होगी नेशनल हाईवे से घोसुण्डी तक डामरीकरण कार्य का ग्रा.पं. घोसुण्डी पं.स. चित्तौड़गढ़ का उद्घाटन, नव क्रमोन्नत रा.उ.मा. विद्यालय संग्रामपुरा ग्रा.पं. घोसुण्डी पं.स. चित्तौड़गढ़ का उद्घाटन, खेल स्टेडियम घोसुण्डी का ग्रा.पं. घोसुण्डी पं.स. चित्तौड़गढ का उद्घाटन, नेशनल हाईवे से संग्रामपरा तक डामरीकरण कार्य का ग्रा.पं. घोसुण्डी पं.स. चित्तौड़गढ़ का उद्घाटन किया बड़ी संख्या में 1 किलोमीटर लंबे जुलुस के साथ जगह जगह जेसीबी से पुष्प वर्षा कर राज्यमंत्री का स्वागत अभिनंदन किया गया।
राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जन्म से लेकर मरण तक की योजनाएं दे दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजनाओं को लेकर आमजन में चर्चाएं हैं। कांग्रेस की अच्छे बहुमत से दोबारा सरकार बनेगी। बीजेपी ने एक पैसा गो माता को नहीं दिया। कांग्रेस राज में गोशालाओं में पैसा दिया जा रहा है। गाय-भैंसों का करवाया जा रहा है चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख हिंदू धर्म के धार्मिक पर्यटन स्थलों पर करोड़ों के विकास कार्य करवाए है उन्होंने कहा कि हम भगवान राम को आत्मा से मानते हैं जबकि ये लोग मुंह में राम बगल में छुरी रखने वाले हैं। इनको झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है प्रदेश घृणा, नफरत और अविश्वास से नहीं चल सकता। प्रदेश प्यार, मोहब्बत और भाईचारे से ही चल सकता है। हर नागरिक में यह भावना रहनी चाहिए कि हमारा प्रदेश एक रहे, अखण्ड रहे यह अशोक गहलोत की मंशा है जिसके अनुरूप कार्य कर रहे है।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की पूर्व उप जिला प्रमुख जनक सिंह बस्सी शहर अध्यक्ष अनिल सोनी ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनी शहर सेंट्रल जोन अध्यक्ष बालमुकुंद मालीवाल सरपंच सोनगर चेन सिंह सेमलपुरा सरपंच देवीलाल धाकड संगठन महामंत्री लादूलाल धाकड़ युवराज सिंह नेगड़िया मथुरालाल जाट महावीर सिंह कैलाश जाट स्वर्णपाल बैरवा दिनेश कुमावत भानु प्रताप सिंह भेरू सिंह हितपाल सिंह नारायण सालवी फुलचंद धाकड़ महेंद्र सिंह कालू मीणा बालमुकुंद मीणा बाल किशन लोहार वीरेंद्र सिंह लोकेश बैरवा मूलचंद बैरवा हेमलाल मीणा रतनलाल मीणा अंबालाल मीणा तुलसीराम बैरवा किशन बैरवा देवा भील भगवान लाल धाकड भंवरलाल धाकड प्रभुलाल धाकड नानालाल धाकड़ शोनू बन्ना अभय सिंह राजू मीणा गोविंद सिंह नंदा भोई देवीलाल भोई रूपलाल बैरवा मतरालाल मीणा सत्तू हजूरी प्रभुलाल गुर्जर पन्नालाल बद्रीदास लेहरूलाल उदयलाल धाकड हरिओम शंकर गुर्जर रामलाल सालवी राजू भील देव किशन सालवी नारायण भील सहित हजारों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे संचालन रामेश्वरलाल बैरवा ने किया।

Don`t copy text!