वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मादक पदार्थों का अवैध व्यापार, भूमि पर अवैध कब्जा/निर्माण/बैचान, मारपीट, डकैती, अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर श्रेणी के अपराधों में लिप्त आभ्यासिक अपराधी गंगरार थाने के दौलाजी का खेड़ा के भैरु लाल गुर्जर को गृह विभाग द्वारा प्रदत शक्तियों के अनुपालना में जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़ ने निरूद्धि आदेश जारी किया। डीएसपी गंगरार ने भीलवाड़ा से निरूद्ध कर जिला कारागृह चित्तौड़गढ़ में जेल दाखिल करवाया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि आभ्यासिक अपराधी दौलाजी का खेड़ा मौजा सोनियाणा थाना गंगरार निवासी भैरूलाल पुत्र हेमराज गुर्जर एक खतरनाक अपराधी होकर ड्रग्स, औषधि, बलवा करने, अवैध हथियार रखने, डकैती व भूमाफिया जैसे करीब 19 गंभीर अपराधों में लिप्त होकर वर्तमान में सक्रिय है, इसकी आपराधिक और सामाजिक गतिविधियों से आमजन व क्षेत्र में उत्पन्न डर व ख़ौफ से लोगों में असुरक्षा, सम्पत्ति, लोक स्वास्थ्य व लोक व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है। इसकी आपराधिक और सामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु एवं आमजन को भय मुक्त करने के लिए राजस्थान समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़ को इस्तगासा प्रस्तुत करने पर गृह विभाग राजस्थान द्वारा प्रदत्त शक्तियों की अनुपालना में जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़ द्वारा भैरूलाल गुर्जर का निरूद्धि आदेश जारी किया गया।
जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़ द्वारा भैरूलाल गुर्जर का निरूद्धि आदेश जारी करने पर तत्काल डीएसपी गंगरार श्रवण दास संत द्वारा भीलवाड़ा से निरूद्ध कर जिला कारागृह चित्तौड़गढ़ में अग्रिम आदेश तक निरूद्ध किया गया है।