चित्तौडग़ढ़-नगर परिषद कि व्यवस्थाओ कि हीर खुली नाले उबके, सडके उधड़ी लेकिन जिम्मेदार एसी रूम मे आराम फरमा रहें।
वीरधरा न्यूज। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क
चितौड़गढ़ शहर मे सडके बदहाली के आंसु बहा रही यह जग जाहिर है लेकिन अभी मामूली सी बारिश से नगर परिषद कि व्यवस्थाओ कि हीर खुल गईं।
जी हा हम बात कर रहें चित्तौडग़ढ़ शहर के सुभाष चौक कि जहा मामूली बारिश कि वजह से सिवरेज उबक गये ओर पानी बाहर निकलने लगा जिसे देखकर हर कोई कहने लगा नगर परिषद कि व्यवस्थाओ कि हीर खुल गईं, इससे यह तो साफ होता है कि कही ना कही नगर परिषद कि सिवरेज व्यवस्था पुरी तरह फेल रही है जिससे शहरवासियो को इसका खामियाजा हमेशा ही भुगतना पड़ेगा।
मामूली बारिश ने उखाड़ दी शहर कि सडके
शहर मे नगर परिषद कि सिवरेज व्यवस्था ही नहीं बल्कि मामूली बारिश ने सारी व्यवस्थाओ कि पोल खोलकर रख दी है, वैसे तो शहर मे इस बार लगातार तेज बारिश देखने को नहीं मिली लेकिन छोटी मोटी हुई बारिश ने ही शहर कि सड़को को उधेड़ दिया है वही सफाई व्यवस्थाओ कि भी पोल खुलती नजर आई ओर प्रतापनगर क्षेत्र मे नाला निर्माण ओर सफाई व्यवस्था मे लगे रुपये पहली ही बारिश मे बह गये। साथ ही जगह जगह सड़को पर बड़े बड़े खड्डे हो गये जिसका उदाहरण पुलिस चौकी के समाने स्टेशन पर देखने को मिलता है जहा आये दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहें है।
शहर मे अव्यवस्थाओ का आलम है, शहरवासी परेशान है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ओर जनप्रतिनिधि के आराम है, ना कोई सुनने वाला ना कोई ध्यान देने वाला यहाँ तक कि अधिकारियो ओर जनप्रतिनिधि द्वारा फोन तक नहीं उठाये जाते जिससे शहरवासियो मे खासा रोष है।