वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि बजरी माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 10 जनवरी की सुबह जल्दी, तृप्ति विजयवर्गीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में पवन कुमार हैड कानि जिला विशेष टीम व थाना गंगरार से गोपाल लाल हैड कांस्टेबल मय जाप्ता ने गंगरार हाईवे रोड पर तिरंगा होटल सोनियाणा के पास बजरी से भरे हुए 4 ट्रेलर व 1 डम्पर जिनके पास कोई वैध रॉयल्टी बगेरा नही होने से चालक सहित डिटेन कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम ओमप्रकाश पिता कजोड़ मीणा निवासी कोटाज थाना पारोली जिला भीलवाड़ा, रामप्रसाद पिता भैरू लाल रेगर निवासी कोटाज थाना पारोली जिला भीलवाड़ा, दिनेश नाथ पिता लेहरुनाथ योगी निवासी दादिया थाना गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ को डिटेन किया व 2 ट्रेलर चालक पुलिस की भनक लगने से मौके से फरार हो गए, डिटेन सुदा वाहनो को थाना गंगरार पर खड़े कराये, व माइनिंग विभाग को सुचना दी । उपरोक्त डिटेन सुदा चालक ने पूछताछ पर बताया की यह बजरी भीलवाड़ा बनास नदी से भरकर प्रतापगढ़ निम्बाहेड़ा की तरफ लेकर जा रहा थे। जिला विशेष टीम की कार्यवाही की भनक लगने से एक दर्जन से अधिक डंपर चालक उनके डम्परों में भरी हुई रेत को हाईवे रोड पर व खाली जगह पर खाली कर डम्परों को लेकर कच्चे रास्तो से ईधर-उधर फरार हो गए। चालको के पास चैक करने पर बजरी परिवहन करने हेतु कोई वैध रॉयल्टी राशिद नही होना पाया गया जिनके ख़िलाफ़ माइनिंग विभाग के कार्यदेशक जमनाशंकर और पुलिस द्वारा नियमानुसार कारवाही की जा रही है।
Invalid slider ID or alias.