वीरधरा न्यूज़।रावतभाटा@ श्री पवन मेहर।
रावतभाटा।क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने मडेसरा मंडल के दौरे के दौरान 61 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। शटलडेम चैनपुरा मडेसरा चौराहे पर ग्रामवासियों ने विधायक बिधूड़ी का भव्य स्वागत किया। इसी दौरान विधायक बिधूड़ी ने 21 कार्यकर्ताओं को कांग्रेस कि सदस्यता ग्रहण करवाई। लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात मडेसरा जीएसएस ग्राउंड में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक बिधूड़ी ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा चिकित्सा सड़के ओद्योगिकरण को स्तंभ की तरह मजबूत किया है।
रावतभाटा से जवाहर नगर तक सड़क बनाकर विधानसभा में दूर बने गांव को शहरी सुविधाओं से जोड़ा हैं।
मडेसरा में 7 करोड़ की लागत से बन रहा 33/11 केवी जीएसएस से इस क्षेत्र में बिजली की समस्या दूर होगी।
इसी दौरान संबोधन में विधायक बिधूड़ी ने मडेसरा जावदा , भेसरोडगढ़ , बोराव क्षेत्र में लिफ्ट नहर परियोजना से जोड़ने की बात कही।
इस दौरान बेगू , रावतभाटा ब्लॉक अध्यक्ष कालूलाल भील , मडेसरा मंडल अध्यक्ष कानाराम भील, लोहारिया सरपंच राधेश्याम गुर्जर, महिला ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता मीणा, ब्लॉक महामंत्री शंकर बुनकर, कुंडल मंडल अध्यक्ष कमल बोहरा, मीडिया प्रभारी तेजराज सिंह चुंडावत , पंडित ताराचंद, रेहान खान , भारत पंडित, लोहारिया उप सरपंच मांगीलाल , कुलदीप सिंह हनीफ खान आदि कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।