वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़, 9 जनवरी। जिला कलक्टर के.के. शर्मा ने शनिवार को जिला कलक्ट्रेट के समिति कक्ष में मुख्यमंत्री की प्रस्तावित वी.सी. के संबंध में विभिन्न विभागों की बैठक ली।
उन्होंने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर पेंडिंग प्रकरणों, राइट टू सी एम के प्रकरणों, सीएमओ के प्रकरणों की जानकारी लेते हुए पेंडिंग प्रकरणों को त्वरित निस्तारण के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने राज्य स्तर पर लंबित मामलों पर चर्चा की।
जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति, बजट घोषणाओं के कार्यों की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार, अतिरिक्त कलक्टर अंबालाल लाल मीणा, उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।