वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा सरकारी एवम निजी स्कूल पिछले 10 माह से बंद पड़े है। इसके बावजूद भी ब्लॉक में कुछ सरकारी विद्यालय अपनी मनमानी करते हुए कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को विद्यालय में बुलाकर पढ़ाई शुरू करवा दी गई है। जिसको चलते शुक्रवार को भूपालसागर ब्लॉक के समस्त निजी स्कूलों ने मिलकर जेजीएम गुरुकुलम ताणा स्कूल में बैठक का आयोजन किया । बैठक में पूरे ब्लॉक के समस्त निजी स्कूल संचालको की सर्वसहमति से “मान्यता प्राप्त निजी स्कूल संघठन ब्लॉक भूपालसागर” के नाम से कार्यकारिणी का गठन करते हुए निर्विरोध अध्यक्ष पद पर एक्सपर्ट माइंड स्कूल के संचालक शोभालाल जाट को नियुक्त किया गया । वही सचिव पद पर आकोला से विनय जैन, कोषाध्यक्ष पद पर जाशमा से पृथ्वीराज जाट, उपाध्यक्ष पद पर जाशमा से शांतिलाल जाट, ताणा से राधा भट्ट, प्रवक्ता चोरवड़ी से पुष्कर मेनारिया, मीडिया प्रभारी प्रवीण राव को नियुक्त किया गया। सर्वसहमी से कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कार्यालय प्रमुख केपीएस स्कूल जितेंद्र सहलोत, संरक्षक जे जी एम गुरुकुलम ताणा स्कूल को बनाया गया । नवीन कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लेते हुए बताया कि ब्लॉक में कोई भी सरकारी विद्यालय कक्षा 1 से 8वी तक चलाता है तो इसकी सूचना निजी स्कूल संचालक कार्यकारिणी के अध्यक्ष शोभालाल जाट को देंगे ताकि तुरंत मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सौंप पर संबंधित विद्यालय पर नियमाविरुद्ध कार्य करने को लेकर कार्यवाही करवाही जा सके। कोरोना महामारी के बीच कक्षा 1 से 8 वी तक के विद्यालयों का को शुरू करना बच्चो के लिए खतरा साबित हो सकता है इसलिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के आदेश की पूर्ण पालना की जाएगी । इस अवसर पर सभी संचालको की एक मत सहमति बनी । इस अवसर पर भैरव उपासक संत श्री स्वामी गोपालानन्द सरस्वती महाराज द्वारा नवीन कार्यकारिणी का उपरना पहना कर स्वागत किया गया। साथ ही समस्त स्कूल संचालकों को गौमाता का प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विजय सिंह हिंगड़, दिनेश भट्ट, भरत वैष्णव, गुलजार मोहम्मद, नंदलाल सेन, पुष्कर राज वर्मा नंगारची, अनुराग पटवा मौजूद रहे ।
Invalid slider ID or alias.