वीरधरा न्युज। नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय सघ नागौर का वार्षिक अधिवेशन जिला प्रशिक्षण केंद्र ताऊसर मे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनीता बागड़ी क़ी अध्यक्षता मे आयोजित किया गया जिसमे वर्ष भर क़ी प्रस्तावित गतिविधियों का निर्धारण कर क्रियान्वयन करना तय किया गया। अधिवेशन का शुभारम्भ स्काउट प्राथना के साथ किया गया सी ओ स्काउट एम असफाक पँवार, वरिष्ठ प्रधानाचार्य लखेश कुमार देवड़ा, नोडल प्रधानाचार्य शंकर लाल शर्मा, हनुमान प्रसाद दाधीच ने सरस्वती वंदना से किया गया इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनीता बागड़ी ने विद्यालयों मे स्काउट गाइड गतिविधि को नियमित रूप से संचालित किये जाने हेतु निर्देश दिये उन्होंने इसके लिए विद्यालय के संस्था प्रधान को नियमित रूप से समीक्षा करने हेतु निर्देश दिये उन्होंने कहा क़ी स्काउट गाइड से जुड़कर बच्चा सेवा, समर्पण और अपने मूल दायित्वों को सीख कर एक अनुशासित नागरिक बनता है अतः बच्चो को इस प्रवृति से जोड़ना संस्था प्रधान का दायित्व है सी ओ स्काउट एम असफाक पँवार ने प्रत्येक शनिवार को नो बेग डे के दिन स्काउट गाइड गतिविधियां संचालित करने हेतु बताया जिससे बच्चो मे आत्मविश्वास व श्रम के प्रति निष्ठां जाग्रत होगी और उनकी रूचि अनुसार कार्यक्रम का निर्धारण विद्यालय के स्काउट गाइड प्रभारी व विद्यालय के संस्था प्रधान द्वारा तैयार कर माह वार कैलेंडर बना कर गतिविधि को संचालित किया जाये अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम गोदारा ने विद्यालयों मे स्काउट गाइड गतिविधि को प्रोत्साहित करने हेतु प्रेरित किया प्रभारी सहायक जिला कमीशनर स्काउट महबूब खोखर ने अपने जंबूरी के अनुभव साझा करते हुए बताया क़ी इस प्रकार क़ी राष्ट्रीय गतिविधियों मे जाने से बच्चा नई नई जानकारिया प्राप्त कर सीखता है सी ओ गाइड मीनाक्षी भाटी ने बालिकाओं को गाइड गतिविधि से जोड़ कर उन्हें स्वावलम्बी बनाने पर जोर दिया व सभी विद्यालयों मे गाइड यूनिट खोलने हेतु कहा स्थानीय संघ सचिव राजेश देवड़ा ने गत वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुति कर सत्र 2023-24 का प्रस्तावित वार्षिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गोड़ ने सत्र 2022-23 का आय व्यय विवरण प्रस्तुत करते हुए सत्र 2023-24 का अनुमानित बजट प्रस्तुत किया इस अवसर पर राज्य स्तर पर शिक्षक पुरस्कार प्राप्त डुकोसी प्रधानाचार्य मनीष पारीक, राष्ट्रीय जंबूरी मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर झठेरा प्रधानाचार्य भागचंद तिवाड़ी, हिमालय वुडबैज पा र्चमेंट प्राप्त गाइड यूनिट लीडर सुमन बाला, राष्ट्रीय जंबूरी मे प्राथमिक चिकित्सा प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जोधियासी के स्काउट यूनिट लीडर दिनेश कुमार गोड़ को सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे सयुंक्त सचिव इंद्रा बिश्नोई, दीपिका वर्मा, गायत्री, हरी राम, परमेश्वर राम, विमलेश देवड़ा, सतीश त्रिपाठी, गिरीश कुमार वैष्णव, परहलाद राम, खेराज सिंह, राजू राम जोशी, प्रेमचंद सांखला आदि ने भाग लिया।