Invalid slider ID or alias.

प्रधानमंत्री मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम से महिलाओ का बढ़ाया मान: विधायक आक्या घटियावली में दो करोड़ की राशि के कार्यो के हुए लोकार्पण।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोक सभा मेें नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पास करा देश की महिलाओ का मान बढ़ाया है। इस अधिनियम के लोकसभा में दो तिहाई बहुमत से पास होना केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस अधिनियम से देश की लोक सभा व राज्यो की विधानसभाओ में महिलाओ के लिये 33 प्रतिशत सीटो पर आरक्षण तय हो जायेगा। इससे महिलाओ को उच्च स्तर पर अपनी आवाज बुलंद करने का बेहतर अवसर प्रदान होगा। विधायक आक्या ग्राम पंचायत घटियावली में विधायक मद व अन्य मद से निर्मित दो करोड़ के विकास कार्यो के लोकार्पण अवसर पर जनसमूदाय को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहां की प्रदेश की गहलोत सरकार पूरी तरह विफल रही है। प्रदेश की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है।
विधायक आक्या ने बताया की ग्राम पंचायत घटियावली क्षैत्र में 30 लाख की लागत से 9 सामुदायिक भवन, 13 लाख की लागत से 10 जल व्यवस्था के कार्य, 10 लाख की लागत से सड़क कार्य व डीएमएफटी मद से 30 लाख की लागत से विभिन्न विद्यालयो में विकास कार्य, गौरवपथ में 50 लाख की लागत से गांवो में सड़क निर्माण कार्य व अन्य विकास कार्यो सहित कुल दो करोड़ की राशि के कार्यो के लोकार्पण किये गये।
लोकार्पण कार्यो की अध्यक्षता सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर तथा विशिष्ट अतिथि प्रधान देवेन्द्र कंवर, उपसरपंच ज्ञानेश्वर पुरी, पूर्व जिला मंत्री आदित्यवीरसिंह, मार्केटिंग चेयरमेन प्रवीण सिंह राठौड़, शक्ति केंद्र संयोजक बगदीराम गाडरी व इकाई अध्यक्ष विनोद शर्मा थे।
इस अवसर पर बुथ अध्यक्ष सत्यनारायण कुमावत, राजकुमार वैष्णव, नारायणलाल धाकड़, मोहनलाल धाकड़, पूर्व उपसरपंच रामचंद्र, गोविन्ददास, भेरूलाल कुमावत, महेन्द्रसिंह, रतन गाडरी, उदयराम गाडरी, गजेन्द्रसिंह शक्तावत, फतेहसिंह, कृष्णपाल सिंह, हरिओम वैष्णव, पुष्कर शर्मा, उदयराम धाकड़, जीवनसिह, जयपालसिंह, जगपालसिंह, टीकमपाल सिंह, रणजीतसिंह, दुर्गासिंह, नन्दसिंह, राजकुमार गाडरी, सत्यनारायण गाडरी, रामेश्वर गाडरी, रतनलाल गाडरी, दुर्गाशंकर कुमावत, मिट्ठुलाल कुमावत, कृष्ण गोपाल कुमावत, बसंतीलाल कुमावत, रामेश्वर कुमावत, दीपक सेन, कन्हैयालाल वैष्णव, अभिषेक शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, मदन प्रजापत, रतन प्रजापत, नारायण रेगर, श्याम रेगर, नारायण दास सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Don`t copy text!