सतखंडा पेट्रोलपम्प के बाहर खड्डों के हाल बुरे, कई लोगो की गाड़ियां पानी भरने से बन्द हुई, आवश्यक सुविधाओ की भी कमी।
वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा ओर सतखंडा के बीच मुख्य हाइवे पर स्थित इंडियन ऑयल के कोको पम्प के यहाँ हालात इतने बुरे हो रहे कि यहाँ आये दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे लेकिन कंपनी भी इसे ठीक करवाने की ओर ध्यान नही दे रही।
जानकारी में सामने आया कि सतखंडा के पास स्थित कम्पनी के इस पम्प पर ना तो सड़के सही है ओर पेशाबघर, शौचालय, हवा जैसी आवश्यक सुविधाओ से भी वंचित है जिससे इस ओर ग्राहकों का आना भी कम होता जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ पम्प के बाहर लम्बे समय से बड़े बड़े खड्डे हो रहे जिससे आये दिन लोग गिर जाते है और कई चोटिल हो जाते है तो कई लोगो के वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते है, शुक्रवार को हुई बारीश के कारण भी इन खड्डों में पानी भर गया था जिससे यहाँ आने जाने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा एवं कई वाहन इस पानी और खड्डों में फस गए और बन्द हो गए। यह पम्प कम्पनी द्वारा संचालित है लेकिन लम्बे समय से इस ओर किसी का ध्यान नही जा रहा जिससे यहाँ लगातार ग्राहकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।