नागौर-विधानसभा चुनाव की प्रारम्भिक तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक आयोजित उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिये आवश्यक दिशा- निर्देश।
वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।विधानसभा आम चुनाव 2023 की प्रारंभिक तैयारियां के लिए समीक्षा बैठक बुधवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। आयोजित बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा आम चुनाव 2023 की प्रक्रिया, संचालन तथा सामान्य व्यवस्था के त्वरित, सुचारू एवं सफलतम संचालन के लिए गठित नक्शा प्रकोष्ठ, पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ, चुनाव स्टोर प्रकोष्ठ, ईवीएम प्रकोष्ठ, डाक मतपत्र एवं होम वोटिंग, सामान्य व्यवस्था, मतपत्र मुद्रण, वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी व सीसीटीवी, आईटी प्रकोष्ठ, प्रचार- प्रसार एवं मीडिया, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र,विधि प्रकोष्ठ, दिव्यांगजन मतदाता सुविधा, कम्युनिकेशन प्लान तथा वोटर हेल्पलाइन प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों के द्वारा अब तक की गई कार्य प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रो पर वेबकास्टिंग के लिए बेहतर नेटवर्क व्यवस्था सुनिश्चित करने, पर्यवेक्षक द्वारा किए जाने वाले दौरों व भ्रमण की आवश्यक व्यवस्था करने, ईवीएम व वीवीपेट की जांच एवं निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार निर्धारित संख्या में वितरण करने, डाक मतपत्र सहित अन्य मतपत्रों का मुद्रण समय पर करने, डाक मतपत्र के लिए प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रो की वीडियोग्राफी के लिए कैमरों का वितरण, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्रो का निरीक्षण कर पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा चुनाव सामग्री का वितरण समय पर करने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोलिंग केंद्र पर उपलब्ध व्हीलचेयर की सूचना एकत्र कर समय पर व्हीलचेयर उपलब्ध करवाने तथा रिसिट व डिस्पैच सेंटर पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए संबंधित प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान बैठक में सभी प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।