Invalid slider ID or alias.

4 घंटे तक बांध के गेट नंबर 1 पर बैठा रहा पैंथर, वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू के प्रयास जारी।

वीरधरा न्यूज़।सुखवाड़ा@ श्री मुकेश धाकड़।
सुखवाड़ा। चित्तौड़गढ़ जुला मुख्यालय के निकटवर्ती घोसुंडा डैम पर शुक्रवार सुबह बांध के गेट नंबर 1 पर पैंथर को बैठा हुआ देखा गया जिसकी सूचना  आसपास में फैल गई पैंथर को देखने के लिए आसपास से महिला पुरुष लोगो का ताता लग गया सूचना पर पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ।
शुक्रवार सुबह 9:00 बजे घोसुंडा बांध के गेट नंबर एक पर पैंथर को बैठा देखा गया बांध पर काम कर रहे रतन लाल शर्मा ने पुलिस व वन विभाग को पैंथर होने की सूचना दी 10:00 बजे पुलिस व वन विभाग की टीम पैंथर को रेस्क्यू करने पहुंची, पैंथर 12:00 बजे बांध गेट से पानी में तैरता हुआ बांध के नीचे जा घुसा वन विभाग द्वारा पैंथर को डराया धमकाया गया फिर भी पैंथर डस से मस नहीं हुआ फिर पैंथर के ऊपर नली द्वारा पानी डाला गया 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार इतने लोगों के बीच बांध की दीवाल पार कर भाग छूटा सतपुड़ा मार्ग की ओर जिससे वन विभाग की मुश्किलें ओर बढ़ा दी, हालांकि टीम द्वारा रेस्क्यू का प्रयास जारी है।

Don`t copy text!