राज्यमंत्री जाड़ावत कि अनुशंसा पर चित्तौड़गढ़ कृषि मंडी में 1 करोड़ 34 लाख रूपए के विकास कार्यों कि प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चितौड़गढ़। जिला मुख्यालय पर कृषि उपज मंडी में 1 करोड़ 34 की लागत से होने वाले विभिन्न नवीन निर्माण कार्य होंगे। कृषि विपणन विभाग ने निर्माण कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी कर शीघ्र कार्य आरम्भ करने के लिए मण्डी प्रशासन को निर्देशित किया है।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की ने मंडी प्रशासन द्वारा राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंषा पर प्रस्ताव भेजा गया था। राज्य सरकार के कृषि विपणन विभाग ने खुले नीलामी मंच के चारो और करीब 1 करोड़ 19 लाख लाख सीसी सड़क 8 लाख 40 हजार रुपए महिला पुरुष शौचालय, 6 लाख रुपए पनघट और मोजूदा हेडपंप सबमर्सिबल मोटर पंप सेट की आपूर्ति और मरम्मत कार्य शामिल है जिस पर 1 करोड़ 34 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्त स्वीकृति जारी हो गई है।
कृषि उपज मंडी में व्यापारियों तथा किसानों को कृषि जिंस की खरीद एवं बिक्री कार्यों में नीलामी के समय उक्त सुविधाओं के नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। समस्या को लेकर व्यापारीयो द्वारा राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के संज्ञान में लाया गया तो राज्यमंत्री ने कृषि विपणन विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर कृषि उपजमंडी में उक्त निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करवाकर स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भिजवाए थे जिस पर राजस्थान सरकार निदेशालय कृषि विपणन विभाग जयपुर द्वारा स्वीकृति आदेश जारी कर दिए गए।