Invalid slider ID or alias.

नेताओ की नगरी कि मुख्य सड़के खस्ताहाल, आमजन परेशान लेकिन जिम्मेदार बेखबर।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा ग्राम पंचायत के पाटनिया गांव की मुख्य सड़क पूरी खस्ताहाल हालात में है इसके बावजूद इस ओर जिम्मेदारों का ध्यान नही जा रहा जिससे आमजन को खासी परेशानी हो रही है।
नेताओ की नगरी कहे जाने वाले पाटनिया में वेसे तो जीएसएस, स्कूल, चिकित्सालय सब है लेकिन पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नही होने से वहाँ पर सारा गंदा पानी सड़को पर भरा हुआ है जिससे आमजन को निकलने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही राजकीय विद्यालय के सामने यह सड़क होने से यहाँ स्कूली बच्चे भी इसी कीचड़ से होकर गुजरने को मजबूर है।
ग्रामीणों ने बताया यहाँ रोड के साइड में नाले भी बने हुए है लेकिन कही लोगो ने इन पर अवैध निर्माण कर क्षतिग्रस्त कर दिए तो कही लोगो ने जाम कर रखे जिससे सारा पानी सड़को पर भरा रहता है, इस बारे में कई बार ग्राम पंचायत को अवगत करवाया और कई सरपंच बदल गए लेकिन बरसो बाद भी इस सड़क की हालत नही बदली, ग्रामीणों ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि यहाँ सिर्फ चुनाव के समय आते है और बड़े बड़े वादे करके चले जाते जो वापस चुनाव आने पर ही नजर आते है जिससे ग्रामीनो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बता दे कि इस गांव को नेताओ की नगरी कहा जाता है और जिले की राजनीति भी इसी गांव से प्रभावित है यहाँ से कई बड़े बड़े नेता हुए है यहाँ तक कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस गांव मे आ चुके है ओर बड़ा आयोजन भी हुआ, ओर आये दिन जिले के बड़े बड़े राजनेताओं का यहा आना लगा रहता है बावजूद इसके इस गांव के रास्तों की हालत नही सुधर पाना एक दयनीय स्थिति है।
ग्रामीणों ने जल्द इस मार्ग को दुरस्त करवा स्थाई समाधान की मांग की है।

Don`t copy text!