Invalid slider ID or alias.

ठिकरिया गांव में स्माईल-2 कार्यक्रम बच्चो के चहरे पर स्माइल लाने का काम कर रहा- जैन।

वीरधरा न्यूज़। शंभूपुरा@ डेस्क
………………………………………..
शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन शिक्षण, स्माईल -2 कार्यक्रम चलाया हुआ है जिसमे विषय व कक्षावार शिक्षण के वीडियो बनाये हुए हैं उनके लिंक बच्चों को मोबाईल पर उनके बने ग्रुप में सेंड किये जाते है । और उसके आधार पर बच्चे शिक्षण कर रहे हैं।
अध्यापक संजय कुमार जैन ने बताया कि ठिकरिया गांव में स्माईल 2 कार्यक्रम बच्चों के चेहरे पर स्माईल लाने का कार्य कर रहा है ,जिन बच्चों के अभिभावकों के पास एंड्राइड फ़ोन है वे उनसे अध्ययन कर रहे हैं ,ओर समस्या आने पर अध्यापक से फोन पर बात कर लेते हैं । पर बच्चो के पास स्वयं के मोबाइल नही होने और अभिभावकों के विभिन्न कामों में व्यस्त रहने के कारण उन्हें समय पर मोबाइल नही मिल पाते,ओर कुछ बच्चो के पास मोबाईल है ही नही ऐसे में उन्हें गृहकार्य करने में कठिनाई होती है,अतः अध्यापक  स्वयं अलग अलग विषय के गृहकार्य बच्चों तक पहुंचा रहे हैं ,जिससे वे उसे समय पर कर सकें ,ओर समस्या का समाधान भी वही हो जाये ।
जब अध्यापक इनके घरों पर गृहकार्य वितरण करने जाते है तब उनकी आवाज सुनकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान सी आजाती है वे अपना काम छोड़कर उधर ही दौड़ पड़ते हैं । ऐसा ही दृश्य गांव में हुआ जब विद्यालय स्टाफ उन्हें गृहकार्य पत्रक देने पहुंचा । कार्य करवाने के बाद उसे एकत्रित किया गया । बच्चो को सुरक्षा व कोरोना के विषय मे सावधानी रखने, मास्क पहनने की व अन्य जानकारी भी दी जा रही है । साथ ही अभिभावक व छात्रों से फोन द्वारा भी ऑनलाइन शिक्षण व गृहकार्य के विषय मे जानकारी ली जा रही है ।

Don`t copy text!