Invalid slider ID or alias.

किसानों ने की मांग निंबाहेड़ा क्षेत्र को अति सूखाग्रस्त घोषित कर,जनता व किसानों को राहत पहुंचाए सरकार।

वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा@ श्री बन्शीलाल धाकड़।
निंबाहेड़ा। उपखंड मुख्यालय पर बडोली माधोसिंह ग्राम पंचायत के किसानों द्वारा गुरुवार को दोपहर 12:15 बजे अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया। और भाजपा जिला महामंत्री सोहन लाल आंजना चित्तौड़गढ़ उप जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली के नेतृत्व में किसानों ने निंबाहेड़ा तहसील क्षेत्र को अति सूखाग्रस्त घोषित कराने, जनता व किसानों को हर प्रकार की राहत दिलाने के लिए सात सूत्रीय मांग पत्र राज्यपाल कलराज मिश्र के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा। इस दौरान महामंत्री सोहन लाल आंजना ने कहा कि इस वर्ष 2020 – 21 में हमारे क्षेत्र निंबाहेड़ा तहसील में औसत से भी काफी कम बारिश हुई है, क्षेत्र के किसी भी बांध अथवा तालाब में पानी की आवक ही नहीं हुई है वही इस वर्ष अत्यधिक कम बारिश होने से क्षेत्र के किसानों के खेतों में बारिश (खरीफ) की फसल लगभग 90% चौपट हुई फिर भी सरकार व प्रशासन ने निंबाहेड़ा तहसील क्षेत्र को अति सूखाग्रस्त घोषित नहीं करना किसानों के साथ धोखा है, आम जनता व किसान अपने आप को शोषित महसूस कर रहे हैं। सरकार निंबाहेड़ा क्षेत्र को अतिसूखाग्रस्त घोषित कर हर प्रकार से राहत पहुंचाने का काम जल्द से जल्द प्रारंभ करें अन्यथा किसान उग्र आंदोलन करेंगे।
चित्तौड़गढ़ उप जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली ने कहा कि आम जनता व किसानों की पीड़ा को बड़े दुख के साथ सरकार को और प्रशासन को अवगत कराना पड़ रहा है कि इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा किसी भी प्रकार से राहत पहुंचाने का काम प्रारंभ नहीं हुआ है, राहत पहुंचाना तो बहुत दूर बिजली विभाग द्वारा अंधाधुन भारी भरकम बिजली के बिलों में पैसा बढ़ाकर दिया जा रहा है व किसानों के शोषण की पराकाष्ठा की जा रही है, जो किसी भी हाल में ठीक नहीं है, हजारों किसानों ने कृषि कनेक्शन की फाइलें जमा करा रखी हैं लेकिन कनेक्शन नहीं किए गए हैं, पेंडिंग कनेक्शन वाले किसान भी परेशान है, किसानों के पानी के अभाव में अपनी आजिविका चलाना व अपने पालतू पशुओं का भरण पोषण करना भी जी का जंजाल बना हुआ है, प्रशासनिक अधिकारी सरकार को क्षेत्र की वस्तुस्थिति की जानकारी देकर सब को राहत पहुंचाने का काम प्रारंभ करें।बडोली माधव सिंह ग्राम पंचायत के किसानों का यह भी कहना है कि ऐसे परेशानी के समय में बिजली विभाग द्वारा अंधाधुन किसानों के व आम जनता के वीसीआर भरी जा रही है जिससे क्षेत्र में जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। आम जनता का कहना है कि ऐसा आजादी के 70 वर्षों में पहले कभी भी नहीं हुआ है। आखिर अन्नदाता किसान व आम जनता के साथ इस प्रकार का कुठाराघात क्यों किया जा रहा है, सरकार इस पर लगाम लगाएं और इस बार औसत से बहुत ही कम बारिश होने के कारण अति सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित कर हर प्रकार की राहत पहुंचाने का काम अविलंब प्रारंभ हो। निंबाहेड़ा तहसील के नजदीक छोटी सादड़ी तहसील है उस तहसील को सरकार ने अति सूखाग्रस्त घोषित किया है, उस तहसील से भी हमारी निंबाहेड़ा तहसील में बहुत कम बारिश हुई है जिसके सरकार के पास आंकड़े भी है।
किसानों ने ज्ञापन में मांग है कि इस क्षेत्र को अति सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित कर निम्न राहत प्रदान की जावे :-
1.बारिश की फसल का मुआवजा व फसल बीमा क्लेम दिलाया जाए।
2. किसानों के सभी बैंकों मैं कृषि पर ले रखे कृषि ऋणों का 1 वर्ष तक का ब्याज माफ किया जाए। 3.पालतू पशुओं के भरण पोषण के लिए चारे पानी हेतु अनुदान दिया जाए।
4. पानी की अत्यधिक कमी को देखते हुए क्षेत्र में अभी से आम जनता के पीने के पानी की व्यवस्था के प्रबन्ध हो, गर्मी के दिनों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
5. किसानों व आम जनता के जून 2020 से लेकर जून 2021 तक 1 वर्ष के संपूर्ण बिल माफ किए जाएं।
6. जिन किसानों के वीसीआर भरी गई है उन्हें वापस लिया जावे।
7. हजारों किसानों ने कृषि कनेक्शन हेतु फाइलें जमा करा रखी है उन्हें बिना किसी देरी के कृषि कनेक्शन जारी किया जाए।
आम जनता व किसानों की पीड़ा सरकार अपनी पीड़ा समझ कर इसे दूर करें अन्यथा परेशान हो रहे किसान व आम जनता उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर किसानों ने एक ज्ञापन जिला कलेक्टर के नाम भी दिया है जिसमें मांग की है कि वर्ष 2019 20 की खरीफ की फसल का बीमा प्रीमियम किसानों ने जमा कराया था उसमें भी हजारों किसानों को निंबाहेड़ा क्षेत्र में एसबीआई और एचडीएफसी बैंक की शाखाओं ने बीमा क्लेम की राशि नहीं दी है बाकी बैंकों में बीमा क्लेम की राशि सभी को दी जा चुकी है इन दोनों बैंकों की प्रशासन जांच करें और किसानों को बीमा क्लेम की पूरी राशि दिलाई जाए साथ ही बैंकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।
ज्ञापन देने व प्रदर्शन करने के दौरान जिला महामंत्री आंजना व उप जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह के साथ आत्मनिर्भर भारत के विधानसभा संयोजक मुकेश मेनारिया, युवा मोर्चा पूर्व नगर अध्यक्ष कुलदीप चपलोत, समाजसेवी संजय सिंघवी, रोशन राठौर, दिलीप धाकड़, किशन लाल शर्मा, उदय लाल व्यास, कंवर लाल धाकड़, मादुलाल डांगी, घीसा लाल लोहार, नारायण शर्मा, जीवन पुष्करणा, पन्ना लाल शर्मा, मुकेश शर्मा, दुर्गा शंकर शर्मा, परसराम शर्मा, कन्हैया लाल शर्मा, सुरेश धाकड़, जितेंद्र धाकड़, रंग लाल धाकड़, विनोद धाकड़, ओम प्रकाश धाकड़, धनराज धाकड़, देवीलाल धाकड़ सहित कई किसान मौजूद थे।

Don`t copy text!