भारतीय जनता पार्टी वसुधैव कुटुम्बकम् के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी: विधायक आक्या ग्राम पंचायत भदेसर में पांच करोड़ की राशि के कार्यो के हुए लोकार्पण।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। भारतीय जनता पार्टी वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर सभी वर्ग के लोगो को अपना परिवार मानकर साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। पार्टी का प्रमुख उद्देश्य ही सर्वे भवन्तु सुखिनः है। लेकिन इसके विपरीत प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मंत्री व विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त होकर स्वयं व अपने स्वजनो को सुखी कर रहे है। प्रदेश की जनता इस सरकार के भ्रष्टाचार से इस कदर परेशान हो चुकी है की आने वाले 10 वर्षो तक प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहना तय है। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ग्राम पंचायत भदेसर में पांच करोड़ से अधिक राशि के विधायक व अन्य मद से निर्मित विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण अवसर पर बढ़ी तादाद में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व विधायक आक्या के ग्राम भदेसर में पहुंचते ही लोगो ने आतीशबाजी व पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
विधायक आक्या ने बताया की ग्राम पंचायत भदेसर क्षैत्र में विभिन्न विकास कार्यो के तहत 39 लाख रूपये की लागत से 9 सामुदायिक भवन, 28 लाख की लागत से पंचायत समिति परिसर में विकास कार्य, 17 लाख की लागत के सड़क निर्माण कार्य, 11 लाख रूपये की लागत के पेयजल कार्य, डीएमएफटी में 80 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य, 36 लाख की लागत से विभिन्न विद्यालयो में विकास कार्य, 2 करोड़ की लागत से वन क्षैत्र व तालाब पर विकास कार्य, गौरवपथ में 50 लाख की लागत से गांवो में सड़क निर्माण व अन्य विकास कार्यो सहित कुल पांच करोड़ की राशि के कार्यो के लोकार्पण किये गये।
लोकार्पण कार्यो में विशिष्ट अतिथि सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर, प्रधान सुशीला कंवर, भदेसर मण्डल अध्यक्ष पवन आचार्य, जिला महामंत्री तेजपाल रेगऱ, जिला उपाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुरेश जैन, मार्केटिंग चेयरमेन प्रवीण सिंह राठौड़, मण्डल उपाध्यक्ष सोहनसिंह, मण्डल महामंत्री देवीलाल धाकड़, प्रकाश भट्ट, पंचायत समिति सदस्य सीमा शर्मा, सुगना बाई, सरपंच रतन कंवर थे।
इस अवसर पर आसावरा मण्डल अध्यक्ष कालुलाल गाडरी, भालुण्डी सरपंच नारायण सिंह गौड़, धीरजी खेड़ा जीएसएस अध्यक्ष मंगलसिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रघुवीरसिंह, अजयपालसिंह, हीरालाल रेबारी, पूर्व सरपंच अशोक रायका, उपसरपंच बाबुलाल माली सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।