वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 के मध्यनजर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम द्वितीय 2023 का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारी डोर-टू-डोर सर्वे किया जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने से वंचित युवा एवं अन्य के नाम जोडने, इसके साथ ही किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर संशोधन की कार्यवाही तथा अमृत स्थानांतरित एवं दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम विलोपित किए जाने की कार्यवाही चल रही है।
उक्त कार्य के निरीक्षण हेतु रोल पर्यवेक्षक (संभागीय आयुक्त, उदयपुर) 14 एवं 15 सितंबर को जिले के प्रवास पर रहेंगे। संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में चित्तौडगढ कलक्ट्रेट में 14 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे चित्तौडगढ एवं बडी सादडी निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं बीएलओ (ERO / AERO/BLO) की बैठक ली जाएगी। बैठक में गतदाता सूचियो की गुणवत्ता एवं विभिन्न मापदण्ड (EP.Ratio, Gender Hatio, Age-Cohort Wise Elector Ratio आदि) के सम्बन्ध में चर्चा की जाएगी।
सभागीय आयुक्त महोदय द्वारा चित्तौडगढ कलक्ट्रेट में 15 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक मे द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में आने वाली समस्याओं एवं सुझावों के संबंध में चर्चा की जाएगी।