Invalid slider ID or alias.

पारोली स्कूल में 67 वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आगाज राज्यमंत्री ने 20 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चितौड़गढ़।विधानसभा क्षेत्र के रोलाहेडा ग्राम पंचायत के ग्राम पारोली में राजकीय पटेल उच्च प्राथमिक विद्यालय में 67 वीं जिला स्तरीय हैंडबाल का 10 सितंबर से 13 सितंबर तक आयोजन किया जा रहा है जिसमें खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा है, समारोह में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने मुख्य अतिथी के रूप में शिरकत की एवं सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया।
रोलाहेडा के पारोली में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 67, वीं जिला स्तरीय हैंडबाल छात्र छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगता के शुभारंभ के मौके पर स्कूल परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने मुख्य अतिथी के रूप में शिरकत की समारोह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने प्रतियोगिता में भाग ले रहें खिलाडियों को शुभाकामनाएं देते हुए खेल को खेल भावना तथा ईमानदारी से अपने कौशल का परिचय देने की प्रेरणा दी।
इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि हार-जीत खेल का एक हिस्सा है. खेल में किसी एक टीम की हार के बाद ही दूसरी टीम विजेता बनती है, हार से प्रत्येक खिलाडी को सबक लेते हुए अपने खेल कौशल में निखार लाना चाहिए। इस दौरान पंच सहित अन्य अतिथियों ने खेलकूद प्रतियोगिता का ध्वजारोहण करते हुए प्रतियोगिता शुभारंभ की घोषणा की साथ ही खिलाडियों को खेल की शपथ दिलाई।
इस मौके पर शाला परिवार की ओर से अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया सामुदायिक भवन के उद्घाटन के पूर्व राज्यमंत्री को 3 किलोमीटर मोटर साईकिल वाहन रैली द्वारा लाया गया जहा जगह जगह बुलडोजर से पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में विक्रम जाट अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, आजाद पालीवाल अध्यक्ष मण्डल पाण्डोली, गेंदीबाई जाट पस. सदस्य, ममता जोशी सदस्य सहकारी समिति, नारायण ऊंकार जाट ईकाई अध्यक्ष, नारायणलाल भील सदस्य सहकारी समिति, नारायण जगन्नाथ जाट बूथ अध्यक्ष, जगदीशचन्द्र जाट सदस्य सहकारी समिति, नारायणलाल गौड वार्डपंच, प्रकाश सेन सदस्य सहकारी समिति, किशन गुर्जर ग्राम अध्यक्ष, मदन गुर्जर ग्राम उपाध्यक्ष, शिवलाल गुर्जर सचिव ग्राम पंचायत, शिक्षा विभाग के जया रानी राठौड़ एवं युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह चौहान बड़ोदिया सरपंच प्रतिनिधि रतनलाल मीणा उप सरपंच गोरीलाल गुर्जर ईकाई अध्यक्ष गणपत गुर्जर दीनदयाल जाट शंभू शर्मा भेरूलाल पूर्बिया सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्र एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

Don`t copy text!