Invalid slider ID or alias.

स्काउटिंग से जुड़कर अधिक सेवा कार्यो को करने की प्रेरणा मिलेगी : वंदना वजीरानी

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।चित्तौड़गढ़ अरबन कोऑपरेटिव बैंक की प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड ज़िला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ की आजीवन सदस्यता ग्रहण की।
यह जानकारी जिला सर्कल ऑर्गेनाइजर चंद्रशंकर श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि स्काउटिंग एक सेवा कार्य का मिशन है, जिसके तहत जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ पर जिला सेटअप व्यवस्था लागू करने हेतु जिला परिषद का गठन नियमानुसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आजीवन सदस्यता हेतु समाज में ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्ति जो संगठन के प्रति निष्ठा रखते हो उन्हें आजीवन सदस्य बनाया जा रहा है। इस हेतु नवीनतम उपनियम व जिला कार्यकारिणी के निर्णयानुसार आजीवन सदस्यता शुल्क 11000 रुपये निर्धारित किया है।

वजीरानी कई सामाजिक सरोकार की संस्थाओं के सम्मानीय पदों पर रहकर दे रही है सेवाएं

जनसपंर्क व प्रचार-प्रसार हेडक्वार्टर कमिश्नर अमित कुमार चेचानी ने बताया कि वंदना वजीरानी बैंक प्रबंध निदेशक के साथ – साथ कई सामाजिक सरोकार की संस्थाओं के सम्मानीय पदों पर रहकर अपनी सेवाएं दे रही है। समाजसेवी वजीरानी बालिकाओं व महिलाओं के हितों व अधिकारों से संबंधित सामाजिक गतिविधियों में हमेशा सक्रिय रहती हैं।
वंदना वजीरानी ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि स्काउटिंग की गतिविधियों से जुड़कर मैं स्वयं को गौरवान्वित कर रही है। इस सम्मानीय संस्था की आजीवन सदस्य बनकर और अधिक सेवा कार्यो को करने की प्रेरणा मिलेगी।
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला मुख्य आयुक्त चित्तौड़गढ़ प्रमोद कुमार दशोरा, जिला शिक्षा अधिकारी मा. शिक्षा एवं जिला कमिश्नर गाइड कल्पना शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रा.शिक्षा व जिला कमिश्नर कब राजेन्द्र कुमार शर्मा, अति जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला हेड क्वार्टर कमिश्नर कब ओमप्रकाश मेनारिया, जिला कमिश्नर रोवर एवं कुलपति मेवाड़ विश्वविद्यालय गंगरार डॉ आलोक मिश्रा, डॉ खुश्बू सिंघल जिला कमिश्नर रेंजर व प्राचार्य ओस्तवाल कॉलेज ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइन्स मंगलवाड़, कोषाध्यक्ष उम्मेद सिंह बोयल, लीडर ट्रेनर इंद्र लाल आमेटा, जिला हैड क्वार्टर कमिश्नर विकास अनिल सक्सेना, परियोजना डॉ वसीम खान, डॉ श्याम सिंह मण्डलिया, नीमा खान, पुष्पा सालवी, लादुराम सिरवी, छात्र सिंह राजपूत, अखिलेश श्रीवास्तव एवं अन्य पदाधिकारियों ने वंदना वजीरानी के आजीवन सदस्य बनने पर उनका आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!