Invalid slider ID or alias.

विजन-2030,विकसित राजस्थान निबंध एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के परिणाम घोषित।

 

वीरधरा न्यूज़।बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।

बिनोता। माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के निदेशक कानाराम के आदेशानुसार विद्यालयों में विजन 2023 विकसित राजस्थान विषयक निबंध एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करने के निर्देश प्राप्त हुए। इसी क्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडला चारण में प्रधानाचार्य रवींद्रसिंह सिसोदिया के निर्देशन में विजन 2023 विकसित राजस्थान निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 27 संभागियों ने भाग लिया। संयोजक डॉक्टर हीरालाल लुहार ने बताया कि जूनियर वर्ग में पूजा चारण ,पीयूष चारण, खुशी चारण, पवित्र चारण तथा सीनियर वर्ग में सीमा गुंवार, रानी चारण ,ज्योति चारण, कमलेश चारण क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में साधना माली ,रागिना चारण आशीष चारण तथा जूनियर वर्ग में पुष्कर चारण सुमित कुमावत सुनीता चारण पियुष चारण क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रहे।
प्रतियोगिता संयोजक डॉक्टर हीरालाल लोहार उप प्रधानाचार्य ने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय स्तर पर संस्था प्रधान रवींद्र सिंह सिसोदिया द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। निर्णायक के रूप में श्याम सुंदर झंवर योगेश कुमार कडे़ला ,शेर सिंह राजपूत ,अब्दुल सत्तार, रामेश्वर लाल यादव ,लोकेश भट्ट,हरिकिशन अहीर रहे।लिपिक राजूलाल मीणा से प्राप्त जानकारी अनुसार निबंध प्रतियोगिता में 27 तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 98 संभागियों ने भाग लिया।
स्वीप गतिविधियों के तहत प्रतियोगिता समाप्ति के बाद समस्त संभागियों एवं कार्मिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

Don`t copy text!