वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत आंवलहेड़ा में तीन करोड़ से अधिक राशि के विधायक व अन्य मद से निर्मित विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने किये। इस अवसर पर उन्होने अपने संबोधन में उपस्थित ग्रामीणजनो को कहां की राजस्थान में जिस प्रकार कांग्रेस के राज में प्रदेश में भ्रष्टाचार, अराजकता का बोलबाला रहा, अपराधो व अपराधीयो को प्रोत्साहन मिला उससे प्रदेश में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पराजय तय है। केंद्र की मोदी सरकार ने गैस सिलेेण्डर पर 200 रूपये की छुट देकर देश की महिलाओ को रक्षाबंधन का उपहार दिया। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य अपने अंतीम चरण में है, मोदी सरकार की घर-घर जल योजना के तहत हर घर में नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। मोदी सरकार की योजना के तहत राजस्थान के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेजो की स्थापना की जा रही है।
विधायक आक्या ने बताया की ग्राम पंचायत आंवलहेड़ा में 97 परिवारो को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्मित करा राहत प्रदान की गई। डीएमएफटी में 26 लाख की लागत से विद्यालयो में विकास कार्य, 80 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य, 50 लाख की लागत से पेयजल कार्य कराये गये। गौरवपथ में 50 लाख रूपये की लागत से सम्पूर्ण ग्राम पंचायत क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य कराये गये। ग्राम पंचायत आंवलहेड़ा क्षैत्र के ग्राम आंवलहेड़ा, दल्लाखेड़ा, बल्दरखा व मीणो का झोपड़ा में विभिन्न विकास कार्यो के तहत 3 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन, 12 लाख की लागत के सड़क निर्माण कार्य, 22 लाख रूपये की लागत के 18 पेयजल कार्यो व अन्य विकास कार्यो सहित कुल तीन करोड़ की राशि के कार्यो के उद्घाटन किये गये। लोकार्पण कार्यो की अध्यक्षता सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर, विशिष्ट अतिथि बस्सी मण्डल अध्यक्ष भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी, प्रधान देवेन्द्र कंवर, मार्केंटिंग चेयरमेन प्रवीणसिंह राठौड, पूर्व उपप्रधान सीपी नामधराणी, मण्डल महामंत्री रामेश्वर धाकड़, शक्ति केंद्र संयोजक पूर्व सरपंच भेरूलाल कुमावत, पंचायत समिति सदस्य छोटुलाल धाकड़ थे।
इस अवसर पर उपसरपंच रतन सेन, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष विमला कुमावत, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष खुराज जाट, ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रतन धाकड़, नारायणलाल कुमावत, सत्यनारायण कुमावत, राजेन्द्र कुमावत, सत्यनारायण जाट, रामस्वरूप पुरोहित, जगदीश कुमावत, दुर्गेश कुमावत, जमनालाल, देवाराम कुमावत, राजकुमार कुमावत, उदय लाल, शम्भू लाल, खेमराज गुर्जर, जमना गुर्जर, कालु गुर्जर, प्रेम भील, सुख लाल, मोहन लाल, नन्दराम प्रजापत, कूक चन्द शर्मा, कालु सिंह, नारायण पुरोहित, प्रभु रेगर, भेरू सालवी, शान्ति लाल सालवी, रतन सालवी, टोलु भील, इन्द्रमल भील, पूर्व सरपंच सत्यनारायण वैष्णव, दिनेश धाकड़, मथरालाल जाट, राजेन्द्रसिंह बड़ीखेड़ा, बाबुलाल धराणा, श्यामलाल शर्मा, गोपालसिंह नेगड़िया, नारायणलाल गुर्जर नगरी सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।