Invalid slider ID or alias.

कपासन-अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़। शनि महाराज आली@ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।

कपासन। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर आज स्थानीय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक संयोजक एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष शंकर लाल प्रजापत, अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृष्णा चाष्टा तथा विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ राम सिंह चुंडावत, गोपाल लाल शर्मा, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन कपासन के रिसोर्स पर्सन हेमानाथ एवं पवन रहे। संगोष्ठी में डॉ चुंडावत ने साक्षरता कार्यक्रम की आवश्यकता को प्रतिपादित करते हुए इस कार्यक्रम से जुड़े हुए लोगों को पुण्य का भागीदार बताया। समाज में अशिक्षा के कारण अनेक प्रकार की कुरीतियां विद्यमान है। अशिक्षित लोग जालसाज़ी के शिकार हो जाते हैं।आमजन को साक्षर बनाने के साथ-साथ डिजिटल साक्षरता वित्तीय साक्षरता आदि विषयों पर जागरूक बनाने की आवश्यकता है। ब्लॉक साक्षरता समन्वयक अनिल कुमार चास्टा ने नई शिक्षा नीति के परिपेक्ष्य में अच्छे इंसान को परिभाषित करते हुए शिक्षा के महत्व को प्रतिपादित किया। इस संदर्भ में भारत सरकार द्वारा 2022 से 2027 तक संचालित नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के बारे में बताया। इस कार्यक्रम के तहत पढ़ना लिखना सीखने के साथ-साथ डिजिटल रूप से साक्षर बनाने, वित्तीय साक्षरता जिसमें व्यक्ति बैंकिंग लेनदेन करने के साथ साथ अपनी आवश्यकता की पूर्ति कर सके। आपदा प्रबंधन, जीवन कौशल शिक्षा आदि को साक्षरता पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कही। आजादी के अमृत महोत्सव काल में भारत में कोई भी नागरिक असाक्षर न रहे, इसके लिए सभी शिक्षित लोगों को जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करना चाहिए।
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत ब्लॉक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 व्यक्तियों-रामजीलाल शर्मा, सुमन चौधरी, मधुसूदन भट्ट, गोपाल लाल गौड़, रोशन लाल उपाध्याय, रीनू बारेगामा, भेरुलाल बारेगामा, नरेंद्र सिंह, बहादुर सिंह, नसीर खान, रामलेश मीणा एवं गिरिजा शंकर त्रिवेदी को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि शंकर लाल प्रजापत ने महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए सामाजिक एवं सामुदायिक कार्यों में सहभागिता देने की प्रेरणा प्रदान की। चाष्टा ने साक्षरता दिवस के अवसर पर उपस्थित शिक्षकों को असाक्षर लोगों के साथ चर्चा करने एवं साक्षरता के विभिन्न घटकों यथा बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, डिजिटल साक्षरता, वित्तीय साक्षरता, आपदा प्रबंधन, जीवन कौशल शिक्षा आदि के माध्यम से उनके जीवन को समुन्नत करने के लिए नियमित साक्षरता कक्षाएं संचालित कर इस पवित्र कार्य को मिशन रूप में संपादित करने की उत्प्रेरणा प्रदान की।कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार चाष्टा ने किया।

Don`t copy text!