Invalid slider ID or alias.

दोसा मैं राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ की” संविदा मुक्ति यात्रा “का आज दूसरा दिन चित्तौड़ जिले से भी पहुंचे

 

वीरधरा न्यूज़।जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।

राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ के आव्हान पर गुरुवार को दौसा जिला कलेक्ट्री से हजारों की संख्या में पंचायत शिक्षक और विद्यालय सहायकों ने कलेक्ट्री चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया उसके बाद संविदा कमेटी की सदस्य ममता भूपेश व मुरारी लाल मीणा के आवास का घेराव किया उसके बाद बस स्टैंड चौराहे पर अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए यात्रा आगे जयपुर की तरफ कूच किया।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जसरापुर ने बताया की सरकार के खिलाफ आंदोलन करना हमारी व्यवस्था है सरकार ने चुनाव में हमें नियमित करने का वादा किया था अब अपने वादे से मुकर रही जो हमें किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं है सरकार समय रहते हमारा पुराना अनुभव जोड़े और आईएएस फार्मूले में जो छूट सरकार ने 22-23 सत्र के लिए दी है उसे छूट को बढ़ाकर 23-24 किया जाए और हमारे अनुभव के बीच में जो गैप है उसको विलोपित करते हुए अनुभव जोड़ा जाए अन्यथा यह यात्रा पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ माहौल खड़ा करेगी और सरकार को झुकने पर मजबूर करेगी।
संगठन के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद भिंडा ने बताया की सरकार ने हमें नियमितीकरण की प्रक्रिया से बाहर रखना हमारे साथ बहुत बड़ा कुठाराघात है पिछले 15 सालों से हमने बहुत ही अल्प मानदेय में काम किया है हमें पूरा विश्वास था कि सरकार हमारे साथ धोखा नहीं करेगी लेकिन हम खुले शब्दों में सरकार को चेतावनी देना चाहते हैं कि सरकार ने समय रहते हमारे पुराने अनुभव को नहीं जोड़ा तो यह यात्रा सरकार के साथ आर पार की होगी।
यात्रा प्रभारी दोसा जिला अध्यक्ष दिनेश मीणा ने और दोसा जिले के समस्त साथियों ने यात्रा की पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए यात्रा में अपना सहयोग दिया है और सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना की।
यात्रा में राकेश पालीवाल जिला अध्यक्ष राजसमंद, संतोष कौशिक जिला अध्यक्ष धौलपुर, केसुरम मेघवाल जिला अध्यक्ष बीकानेर ,राजकुमार सिंह जिला अध्यक्ष पॉलिटेक्निक कॉलेज गंगानगर ,अनिल मिश्रा जिला अध्यक्ष टोंक ,ओम लोधा जिला अध्यक्ष कोटा, गोपाल शर्मा जिला अध्यक्ष झालावाड़, सम्पत जाट प्रदेश महामंत्री, रामेश्वर गायरी जिला अध्यक्ष चित्तोड़ पेमाराम सारण पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, हुकमाराम जाखड़ जिला अध्यक्ष बाड़मेर, बहादुर सिंह चुण्डावत, जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़, विनोद शर्मा जिला अध्यक्ष जयपुर, जितेंद्र मेहता जिला अध्यक्ष डूंगरपुर, अमरदास वैष्णव जिला अध्यक्ष जालौर ,राजवीर गुर्जर प्रदेश संगठन मंत्री, परशुराम मीणा जिला अध्यक्ष करौली, सहित हजारों की संख्या में पंचायत शिक्षक और विद्यालय सहायक भाई बहनों ने भाग लिया यात्रा जारी है।

Don`t copy text!