Invalid slider ID or alias.

गांजे के अवैध पौधे जब्ती के मामले में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार। बस्सी थाना पुलिस ने 7 जुलाई को गांजे के 784 पौधे जब्त किए थे।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। बस्सी थाना क्षेत्र के भिल्या खेड़ा में खेतों में ज्वार की फसल के बीच अवैध गांजे की खेती करने के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को बस्सी थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। 7 जुलाई को बस्सी थाना पुलिस ने भिल्या खेड़ा के खेत से 784 पौधे गांजे के जब्त किए थे।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि बस्सी थाना पुलिस ने 07 जुलाई को भिल्या खेड़ा गांव में ज्वार की फसल के बीच बो रखे 784 अवैध गांजे के पौधों को जब्त किया था।जिसमें खेत के मालिक वांछित होकर फरार चल रहे थे। जिसमें बुधवार को थानाधिकारी बस्सी राम सिंह उनि मय जाप्ता हैड कानि. विक्रम सिंह, कानि. नंदकिशोर व हरप्रीत द्वारा मुखबिर सूचना अनुसार आरोपी भिल्या खेड़ा थाना बस्सी निवासी मालाराम पुत्र मेघा भील व मेघा पुत्र प्रेमा भील को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाकर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

Don`t copy text!