Invalid slider ID or alias.

भारी नुकसान से जूझ रहे क्षेत्र के किसान, रबी मौसम की बुवाई भी हुई मुश्किल, मुआवजा को लेकर भूपालसागर SDM को दिया ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़।जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।

जाशमा।बारिश का मौसम खत्म होने को लेकिन अच्छी बारिश अभी तक नहीं हुई।अच्छी बारिश न होने से खेतों में खड़ी खरीफ की फसल सूख चुकी है। जिस कारण किसान को आने वाले समय में आर्थिक तंगी के बुरे दौर से गुजरना पड़ सकता है। इस साल जिलेभर में अब तकवर्षा की कमी रही, नहरें भी सूखी पड़ी हैं। ऐसी स्थिति में खेतों में खड़ी खरीफ की फसल चौपट होने की कगार पर पहुंच चुकी हैं। बारिश नहीं होने से खेतों में दरारें पड़ने लगी हैं। गर्मी से झुलसकर मक्का जवार, तिली, बाजरा उड़द मूंग सहित आदि की फसलें सूख गई हैं। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। इसके अलावा बारिश नहीं होने से रबी फसल की बोवनी होने में भी किसानों को मुश्किल दिखाई दे रही है, जिसको लेकर क्षेत्र के युवाओं ने उपखंड अधिकारी भोपालसागर को ज्ञापन दिया गया।
गौरतलब है कि बारिश के तीन महीने बीत चुके हैं और चौथा महीना बीतने वाला है। स्थिति यह है कि जिलेभर में बारिश न के बराबर ही हुई है। पहले तो खेती-किसानी पिछड़ गई, बारिश नहीं होने खरीफ की फसल का हाल बेहाल है। अधिकांश खेतों में रोपा ही नहीं लगाया जा सका है। जिन किसानों के पास पानी के साधन हैं तो उनकी फसलों को कीट बर्बाद करने में लगे हुए हैं। कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि इस साल किसानों पर भगवान मेहरबान नहीं हुआ। मौसम की इस बेरुखी के बावजूद कुछ किसान अभी भी बारिश की आस की बाट जोह रहे हैं। वहीं फसल बर्बाद होने से जिले के किसानों को कर्ज चुकाने की चिंता के साथ जीवन यापन करने की भी समस्या, जिसको लेकर क्षेत्र के युवाओं ने उपखंड अधिकारी भोपालसागर को ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर सरपंच देवीलाल लोहार जासमा अनूप पूरा सहकारी समिति के अध्यक्ष राजमल गुर्जर ,उपाध्यक्ष राजेश जाट, उदय राम जाट, लोकेश शर्मा, एससी मोर्चा अध्यक्ष लोकेश खटीक, शंकर खटीक, बालू राम जाट, मुकेश जाट, कल्याण यादव, किशनलाल सरगरा, नजीर खान पठान, यासीन मोहम्मद, प्रभु लाल यादव आदि युवा टीम उपस्थित रही।

Don`t copy text!