Invalid slider ID or alias.

ग्राम पंचायत अमरपुरा में राज्यमंत्री जाड़ावत ने किया 15 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडगढ़।सरपंच देव कन्या धाकड़ के अनुसार कार्यक्रम में गुणेर बांध जीर्णोधार कार्य 70 लाख, मोडिया महादेव नहर जीर्णोधार कार्य 4 करोड, रास्यामंगरी से खेता खेडा डामरीकरण सडक कार्य 75 लाख, डीएम एफडी से निर्मित खेल मैदान कार्य 50 लाख दोलतपुरा पुलिया 25 लाख सहित अन्य कुल 15 करोड़ के कार्य शामिल है।
राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने कहा राजस्थान में गहलोत सरकार रिपीट होगी भाजपा कार्यकर्ताओ की रक्षा करना मेरा कर्तव्य हम बदले की भावना नहीं रखते है किसी भाजपा कार्यकर्ता को परेशान नहीं करते है और नही कभी करेगे सब मेरी विधानसभा क्षेत्र की जनता है इस अवसर पर 21 भाजपा कार्यकर्ताओ ने उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
अमरपुरा के मोड़िया महादेव में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने 15 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया कार्यक्रम में दोलतपुरा पुलिया से राज्यमंत्री को बग्गी में बैठाकर 3 किलोमीटर तक मोडिया महादेव सभा स्थल तक जगह जगह बुलडोजर से पुष्पवर्षा एवं आतिशबाजी के साथ लाया गया जहा सरपंच प्रतिनिधि भरत धाकड़ के नेतृत्व में अतिथियों का 51 किलो की माला पहनाकर साफा बंधवाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का निदान करने की पूरी कोशिश की गई है। गांव चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में बिजली समस्या को देखते हुए ग्रिड स्वीकृत करना हो या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलना सभी कार्य को पूरा किया आगे भी किया जाएगा अमरपुरा पंचायत में 87 करोड़ के अब तक कार्य करवाए है उन्होंने कहा कि हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता विकास को लेकर जनता के बीच जाता है और हम उस भरोसे को साकार करने के लिए हरसम्भव प्रयास करते हैं आपके आशीर्वाद से क्षेत्र में करोड़ों की विकास योजनाओं का कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री के सहयोग से क्षेत्र में छोटे-बड़े विकास कार्यों से क्षेत्र का असाधारण विकास हुआ है विपक्ष को घेरते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हर वर्ग को लाभ दिया है बीजेपी वालो के पास कोई मुद्दा ही नहीं है कांग्रेस पार्टी ने हर क्षेत्र में काम किया है प्रदेश की जनता बहुत खुश है हमारी सरकार दोबारा बनने जा रही है भाजपा में आपसी फूट है।
उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा है। महिला सशक्तिकरण और डिजिटल डिवाइड को कम करने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत एक करोड़ महिलाओं को स्मार्टफोन देने की घोषणा की गई है। अब तक हम 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दे चुके हैं। इसके बाद सभी एक करोड़ महिलाओं को गारंटी कार्ड दिया जाएगा, इससे वे आने वाले समय में सरकार से आसानी से स्मार्टफोन ले सकेंगी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभ से वंचित परिवारों को मुफ्त राशन किट दी जाएगी। वहीं, उन लोगों को भी किट मुहैया करायी जायेगी, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे हैं और जरूरतमंद हैं। सीएम पहले ही राजस्थान में गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों (बीपीएल) और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा कर चुके हैं।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी ने कहा की राजस्थान सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप दिया है कार्यकर्ता 2023 के विधानसभा चुनावों में चितौड़गढ़ जिले की पांचों सीटों को जिताने का प्रण लेकर जाए।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट शहर अध्यक्ष अनिल सोनी प्रदेश सचिव रणजीत लोट मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी सरपंच श्यामलाल ढोली गोपाल कलाल रघुवीर सिंह मोहनलाल धाकड़ सरपंच शादी देवीलाल धाकड़ किशोर धाकड़ शैतान सिंह गंगाराम पटेल गोवर्धन लाल धाकड़ भोली राम धाकड़ शंकर लाल उंदरी चुन्नीलाल गुर्जर नरेश सोनी मनीष बगैरिया मुकेश धाकड़ अमरपुरा बोथ लाल धाकड़ बद्रीलाल धाकड़ प्रकाश कल्याणपुर हिम्मत धाकड़ हजारीलाल धाकड़ बद्री लाल धाकड़ गोपाल धाकड़ नारायण खेता खेड़ा रतन माली गोपाल रावत का तालाब रामेश्वर सुथार राधेश्याम उंदरी देवी लाल भील तुलसी लाल रेगर रतन गुर्जर खेमा खेड़ा नंदलाल आजाद जाट बगैरिया डालचंद सुथार राजेश पालछा इंद्र प्रकाश भेरूलाल भील मौजूद रहे संचालन जिला प्रवक्ता महेंद्र शर्मा ने किया।

Don`t copy text!