Invalid slider ID or alias.

चंदेरिया के हाउसिंग बोर्ड में सुने मकान में नकबजनी की वारदात करने वाले तीन गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। चंदेरिया के हाउसिंग बोर्ड में मनीष शर्मा के सुने मकान से 19 जून को हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए चंदेरिया थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 19 जून को हाउसिंग बोर्ड चन्देरिया में मनीष कुमार शर्मा के सूने मकान मे अज्ञात बदमाशान रात्री के समय ताला तोड़कर मकान मे प्रवेश कर नकदी व जेवरात व अन्य चीजे चोरी कर ले जाने के मामले में नकबजनी का खुलासा करने, आरोपियों को गिरफ्तार कर बरामदगी करने हेतु एएसपी बुगलाल मीना, डीएसपी गंगरार श्रवणदास संत के मार्गदर्शन में थानाधिकारी लक्ष्मण डांगी के निर्देश पर कस्बा चौकी प्रभारी चन्दरीया एएसआई चन्दन सिंह मय जाप्ता कानि अरविन्द, अनिल कुमार, मुलाराम द्वारा अथक प्रयास एवं मुखबीरों के सहयोग से रविवार को आरोपी गणपति नगर भरेड़ा रोड चन्देरिया निवासी 21 वर्षीय ईमरान अहमद पुत्र नजीम अहमद, कृष्णा कॉलोनी चन्देरिया निवासी 20 वर्षीय जय कस्वाह पुत्र रामू माली व शिवनगर कच्ची बस्ती भरेडा रोड चन्देरिया निवासी 22 वर्षीय सूनिल पुत्र रामकिशन पंवार को गिरफतार किया गया।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने उक्त घटना करना स्वीकार किया । आरोपियों से माल बरामदगी के प्रयास व पुछताछ जारी है।

Don`t copy text!