Invalid slider ID or alias.

बिनोता मे क्रेशरों से उड़ती धूल से खराब होती हुई किसानों की फसलें एसडीएम सीरवी ने मौका स्थिति देखी।

 

वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।

बिनोता।खदान क्षेत्र में लगे हुवे गिट्टी क्रेशरों की उड़ती धूल से काश्तकारों की शिकायत पर एसडीएम रमेश सीरवी पुनाड़िया ने गुरुवार को मौके पर पहुँच मौका स्थिति देखी।
भगवानपुरा बिनोता सहित आसपास गावो के उड़ती धूल से परेशान काश्तकारों ने पिछले दिनों फसल खराब होने को लेकर ज्ञापन दिया था, जिसकी मौका स्थिति का पता लगाने के लिए एसडीएम सीरवी पुनाड़िया, कार्यवाहक तहसीलदार दिवेंशकांत परमार, पटवारी राजेश मेघवाल के साथ मौके पर पहुचे, मौके पर मौजूद बड़ी संख्या में काश्तकारों ने पीड़ा बताते हुवे निराकरण की मांग की। उड़ती धूल से पीड़ित काश्तकारों ने बताया कि इस क्षेत्र मे गिट्टी क्रेशरों की अधिक संख्या होने के कारण इसके चलने के समय उड़ती धूल से करीब 400 बीघा खेती की जमीन बंजर होती जा रही है खेतो में धूल जमी हुई है पर्यावरण दूषित हो रहा है, फसल की पैदावार प्रभावित होने के साथ फसल पर जमा धूल से चारा भी मवेशी नही खा रहे है उड़ने वाली धूल से अस्थमा सिलोकोसिस चर्म रोग के मरीज बढ़ते जा रहे है उड़ती धूल से कास्तकार परेशान है।
पीड़ित किसानों से बातचीत के बाद निम्बाहेड़ा एसडीएम रमेश सीरवी पुनाड़िया ने बताया कि गिट्टी क्रेशरों से उड़ने वाली धूल से परेशान काश्तकारों के खेतों की मौका स्थिति देखी क्रेशर संचालको के साथ बैठकर बेठक की जाएगी धूल प्रदूषण को रोकने के लिए पाबंद किया जायेगा यदि उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Don`t copy text!