वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता। एसडीएम रमेश सीरवी पुनाड़िया ने गुरवार को बिनोता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँच कर चिकित्सा व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण कर वार्ड में भर्ती मरीजों से उपचार के सम्बंध में जानकारी ली, निरीक्षण के दौरान कार्यवाहक तहसीलदार दिवेंश कांत परमार, बिनोता चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर दिनेश मेघवाल, डॉक्टर विक्रम गिडवानी, डॉक्टर प्रकाश धाकड़, सरपँच ईश्वर लाल मीणा, अनिल शर्मा, कमलेन्द्र सिंह राठौड़, पटवारी राजेश मेघवाल उपस्थित थे।
एसडीएम सीरवी ने चिकित्सालय परिसर वार्ड की सफाई व्यवस्था, निशुल्क दवा वितरण केंद्र, प्रसूति कक्ष, लेबोरेटरी का निरीक्षण कर बी पी की जांच करवाई। चिकित्सालय में मरीजों के पंजीयन की जानकारी कम्प्यूटर ऑपरेटर सुनील माली से ली।
चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर दिनेश मेघवाल ने चिकित्सालय में आवश्यक सुविधाओं की जरूरत के बारे में अवगत करवाया एम्बुलेंस स्टाप की कमी, बडे जनरेटर सेट की आवश्यकता बताई।