Invalid slider ID or alias.

जिंक सभागार मे राजस्थान मिशन-2030 के तहत हितधारकों से गहन परामर्श।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा राजस्थान मिशन-2030 के तहत विभागीय योजनाओं/कार्यक्रमों के संबंधित हितधारकों से गहन परामर्श एवं फीडबैक प्राप्त करने हेतु कार्यशाला का आयोजन जिंक सभागार, पशुपालन विभाग, चित्तौड़गढ़ में किया गया।
सहायक निदेशक राकेश तंवर ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए राज्य सरकार के मिशन-2030 द्वारा सतत लक्ष्य की दिशा में वर्तमान स्थिति एवं राज्य को अग्रणी बनाने के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासो से अवगत कराया गया।
साथ ही विभागीय योजनाओं की आवेदन प्रक्रिया, आने वाले वर्ष में विभागीय योजनाओं के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन, संशोधन एवं नवीन योजना के क्रियान्वयन की उपयोगिता के विषय पर चर्चा करते हुए सुझाव आमंत्रित किये गये। साथ ही राजस्थान डॉक्यूमेंट- 2030 हेतु फीडबैक फॉर्म भरवाये गये।
उक्त कार्यशाला में डॉ. शशि शर्मा आचार्य, उच्च शिक्षा, डॉ. अंजू चौहान एवं डॉ. ज्योति कुमारी (सहायक आचार्य), समता भटनागर जिला समन्वयक, चैताली जैन पर्यवेक्षक म.अ., नीतु जोशी केन्द्र प्रभारी सखी केन्द्र, सुमित्रा साहू परामर्शदाता महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र से प्रभारी मुस्कान भटनागर, परामर्शदाता रुचिका त्रिपाठी, विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता, सुरक्षा सखी, स्वयंसेवी संगठनो के प्रतिनिधि, ग्राम साथिन इत्यादि उपस्थित रहें।

Don`t copy text!