Invalid slider ID or alias.

उदयपुर हाइवे होटल पर 2 किलो 360 ग्राम अवैध अफीम व 16 किलो 900 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा सहित एक टोपीदार बंदूक जप्त।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि होटल-ढाबो पर संचालित होने वाली अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान भादसोड़ा थाना अन्तर्गत चित्तौरगढ़ उदयपुर हाईवे पर स्तिथ होटल माँ जीवानी पर अवैध गतिविधियों की सूचना पर कार्यवाही हेतु ,सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में पवन हैड कानि मय जिला विशेष टीम एवं थाना भादसोड़ा से थानाधिकारी भवानीशंकर मय जाब्ता के संयुक्त रूप से कारवाही करते हुए होटल माँ जीवानी पर पहुँचे की होटल के पीछे की तरफ बने दिनेश जटिया के मकान से दिनेश जटिया पुलिस जाप्ते को बावर्दी देख कर तुरंत ही मकान के साइड के दरवाजे से खेतों में भगा जिसका पीछा करने के लिए सकेद्र सिंह हैड कानि व सुशील कानि को रवाना किया जिन्होंने कुछ समय पश्चात होटल के पीछे बने मकान पर आकर बताया कि दिनेश जटिया पुलिस जाप्ते को देखकर खेतों से आगे झाड़ियों की तरफ भाग गया इसका पीछा किया परंतु नहीं मिला मकान से भागने वाले व्यक्ति की पहचान मौतबिरान द्वारा भी दिनेश पिता बेणीराम जटिया निवासी भादसोड़ा के रूप में की गई मौके पर स्वतंत्र मौतबिरान के समक्ष मकान के खुले बरामदे की तलाशी ली गई तो बरामदे के कोने में एक सफेद रंग का कट्टा मिला जिसमे पिसा हुवा अवैध अफीम डोडाचुरा पाया गया व उक्त कट्टे के पास ही एक पारदर्शी पलास्टिक की थैली में अर्द्ध कुचला हुवा अफीम डोडाचूरा पाया गया बरामदे के कोने के पास बनी ताक में एक पलास्टिक की थैली में अवैध अफीम पायी गयी तथा ताक में ही एक आधार कार्ड की फोटो प्रति मिली जिस पर आधार कार्ड में नाम-पता दिनेश पिता बेणीराम जटिया निवासी भादसोड़ा होना पाया । पिसे हुए अफीम डोडाचुरा के पास एक पिसाई करने की चक्की , एक कट्टे सिलने की मशीन तथा एक हैड सील पैकिंग मशीन तथा एक कोने में एक टोपीदार बन्दूक पड़ी हुई पायी गई । मौके पर ही अवैध मादक पदार्थों का साथ लाये इलेक्ट्रॉनिक काटे से वजन किया तो सफेद कट्टे में भरे बारीक पिसे हुए अवैध अफीम डोडाचुरा का वजन 16 किलोग्राम, पलास्टिक की थैली में अर्द्ध कुचला हुवा अफीम डोडाचूरा का वजन 900 ग्राम तथा पलास्टिक की थैली में भरी हुई अवैध अफीम का वजन 2 किलो 360 ग्राम हुवा जिनको व पिसाई करने की चक्की , कट्टे सिलने की मशीन तथा हैड सील पैकिंग मशीन व टोपीदार बन्दूक को जब्त किया जाकर कब्जे पुलिस लिया गया । आरोपी दिनेश पिता बेणीराम जटिया निवासी भादसोड़ा के विरुद्ध अवैध रूप से अफीम और डोडाचूरा व अवैध टोपीदार बंदूक अपने मकान में रखने पर थाना भादसोड़ा पर एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर प्रकरण का अनुसंधान घनश्याम सिंह थानाधिकारी मंडफिया के जिम्मे किया गया है व आरोपी दिनेश जटिया की तलाश जारी है।

Don`t copy text!