Invalid slider ID or alias.

जिला कलेक्ट्रेट परिसर में रोज व्यर्थ बह रहा सेकड़ो लीटर पानी, पाइप लाइन फूटने से गाड़ियां दलदल में फंस रही, जिम्मेदार बेखबर।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

जिला कलक्टर कार्यालय प्रांगण में संचालित जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच चित्तौड़गढ़ के बाहर पानी की पाइप लाइन फूटने से गाड़ियां दलदल में फंस रही लेकिन यहाँ भी जिम्मेदारो की लापरवाही का आलम देखने को मिल रहा है।
गौरतलब है कि जिला कलक्टर कार्यालय प्रांगण में और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के उत्तर में संचालित जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच स्थित है जहा बैठकों में आने वाले आगंतुक जिले के सभी विभागीय अधिकारी एवं आमजन हेतु पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने के कारण इधर-उधर अपने वाहन फंसाते नजर आते हैं ऐसा ही वाक्या आज जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच चित्तौड़गढ़ के बाहर देखने को मिला जहां पर विगत कई दिनों से पानी की एक पाइप लाइन फूटी होने के कारण आसपास दल-दल और कीचड़ पसरा हुआ है जिससे वहां आगन्तुकों के पार्किंग किए गयें वाहन उस दलदल में फंस जाते है या फिर क्षतिग्रस्त तक हो जाते हैं यहाँ तक कि उन्हें बाहर निकालने के लिए निजी क्रेन तक को बुलाना पड़ रहा है इसके उपरांत भी जिला प्रशासन इस टूटी हुई पाईपलाइन से होने वाली अव्यवस्थाओं और नुकसान से या तो अनजान है या फिर अनदेखी कर रहा है।
बता दे कि आज सोमवार को चित्तौड़गढ़ के राजकिय महाराणा प्रताप स्नाकोत्तर महाविद्यालय से जिला कलेक्टर कार्यालय में बैठक के लिए आगंतुक अधिकारी संदीप शर्मा जोकि सहायक व्याख्याता पद पर का है, उन्होंने अपना वाहन जिला कलेक्टर कार्यालय के नजदीक जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच चित्तौड़गढ़ के पास खड़ा किया बैठक से लौटने के बाद देखा तो उनकी कार वहां फूटी हुई पाइप लाइन के बिखरे हुए पानी से हुए दलदल में पूरी तरह से फंस गई, काफी मशक्कत करने के और वहाँ मौजूद लोगों के सहयोग के बाद भी जब कार दलदल से बाहर नहीं निकली तो उन्हें निजी क्रेन बुलवानी पड़ी तब कहीं जाकर क्रेन की मदद से दलदल में फंसी कार को बाहर निकाला जा सका।


अब सवाल यह उठता है कि जिला कलक्टर कार्यालय में प्रशासन अपने ही कार्यालय में फूटी हुई पाइपलाइन के कारण होने वाली इस अव्यवस्था से या तो स्वयं अनजान है या फिर इसे जानबूझकर नजरअंदाज कर रहा हैं दोनों ही स्थिति में हालत गंभीर है प्रशासन के स्वयं के कार्यालयों को व्यवस्थित नहीं कर पा रहा इससे जिला प्रशासन के लापरवाह अधिकारियों की पोल खुलती नजर आ रही है।

Don`t copy text!