वीरधरा न्यूज़।चिकारडा@ श्री पवन अग्रवाल।
निजी स्कूलों के संगठन, गैर सरकारी शिक्षण संस्थान संघ जिला चित्तौड़गढ़ की बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नरेंद्र पुरोहित ने अपने उद्बोधन में बताया कि संगठन में प्रत्येक व्यक्ति महत्वपूर्ण होता है सबको साथ लेकर चलना अध्यक्ष की जिम्मेदारी होती है एवं संगठन में सभी के हितों की रक्षा किया जाना सर्वोपरि कर्तव्य है।
गैर अनुदानित निजी शिक्षण संस्थान संघ की साधारण सभा की बैठक रविवार को श्री राम गौशाला सेवा संस्थान में संपन्न हुई, बैठक मेंं सर्वसम्मति से संस्थान के जिला अध्यक्ष पद पर बेगूू के नरेंद्र पुरोहित को सर्वसम्मति से चुना गया, नरेंद्र पुरोहित ने अपनी कार्यकारिणी को विस्तार देतेे हुए, सत्यनारायण मेनारिया को कोषाध्यक्ष, एवं ललित नाथ योगी को सचिव पद पर नियुक्त किया। बैठक में रमेश चंद्र शर्मा ने अपना कार्यकाल पूरा हो जाने के चलते अपने पद से त्यागपत्र देते हुए, विगत 4 सालों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक का संचालन विनोद कुमावत ने करते हुए बताया कि किस प्रकार हमें विद्यालय संचालन प्रारंभ करते हुए कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को वर्क बुक के माध्यम से कार्य करवाना है बाकी उनकी शिक्षा सुचारू रूप से चलती रहे, साथ ही इस दौरान गाइडेंस कक्षाओं के संचालन के साथ कोरोना की गाइड लाइन का भी पूरा पालन करने के बारे में विस्तार से समझाया।
इस दौरान संघ के, सदस्य अशोक वैष्णव, शिवेंद्र त्यागी, गोटू लाल मेनारिया, ललित नाथ योगी, पुरण गिरी गोस्वामी, जगदीश चंद्र सुथार, अरुण मालवीय ने अपने विचार रखे। बैठक समाप्ति के पश्चात, सभी संचालको ने गौशाला में, गायों को हरा चारा खिलाकर गौशाला का भ्रमण किया। अंत में निंबाहेड़ा के संचालक श्याम राव चौहान की आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई।