Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन शुरू।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बौंली।क्षेत्र में राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेलों का बौंली, बामनवास, व मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय सहित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजन का शुभारंभ किया गया। 5 अगस्त से 10 अगस्त तक चलने वाले खेलों में सवाई माधोपुर जिले से शहरी ओलंपिक में 54 हजार 128 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है जिसमें 30हजार 996छात्र व 23हजार 131 छात्रा खिलाड़ी शामिल है। एवं राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में 1लाख48 हजार 576 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है जिसमें 80हजार271 छात्र व 68हजार 304 छात्राएं शामिल है। खेलों का आयोजन जिला मुख्यालय, नगर पालिका मुख्यालय पर आयोजित किए जा रहे हैं एवं ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर किया जा रहा है। शनिवार को खेलों का शुभारंभ बौंली नगर पालिका मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक इंदिरा मीणा थी एवं अध्यक्षता नगरपालिका चेयरमैन कमलेश देवी जोशी ने की इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत, तहसीलदार बृजेश मीणा, बौंली नगर के गणमान्य नागरिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्या, शारीरिक शिक्षक, व छात्र-छात्राएं खिलाड़ी उपस्थित थे।

Don`t copy text!