Invalid slider ID or alias.

उदयपुर हाईवेपर स्थित होटलो पर पुलिस का छापा, पेट्रोलियम पदार्थ से भरा टैंकर व ड्रमों में भरा 550 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि होटल-ढाबो पर संचालित होने वाली अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 2 जनवरी को भादसोड़ा थाना अन्तर्गत चित्तौरगढ़ उदयपुर हाईवे पर स्तिथ होटल ओमसाईं ढाबे पर टीम को सूचना मिली कि राजू मेघवाल पिता लेहरू मेघवाल निवासी उम्मेदपुरा होटल पर इंडियन ऑयल डिपो से डीजल पेट्रोल भरकर ले जाने वाले टैंकरो से डीजल व पेट्रोल निकाल कर, खरीदने व बेचने का धन्धा करता है एवं अभी होटल पर एक टैंकर से ड्रमों में डिजल व पेट्रोल चोरी छिपे निकाल रहा है। उक्त सूचना की सही तस्दीक और कार्यवाही हेतु सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में पवन कुमार हैड कांस्टेबल मय जिला विशेष टीम एवं थाना भादसोड़ा से थानाधिकारी भवानीशंकर मय जाब्ता के सँयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सुचना अनुसार ढाबे पर दबिश दी गयी,जहा पर तीन ड्रम में 550 लीटर अवैध डीजल तथा अन्य खाली ड्रम तथा एक लोडिंग टेम्पो को जप्त किया। उक्त पेट्रोल डीजल की खरीद फरोख्त करने व कब्जे में रखने बाबत राजू मेघवाल के पास कोई अनुज्ञापत्र या लाइसेंस नही होने से 3 ड्रमों में भरा कुल 550 लीटर डीजल व पेट्रोल, व खाली ड्रम व एक लोडिंग टेम्पो को बजह सबूत जब्त किया गया तथा मोके पर मिले आरोपी का नाम पता पूछा तो होटल मालिक ने अपना नाम राजू मेघवाल पिता लेहरू मेघवाल निवासी उम्मेदपुरा थाना भादसोड़ा होना बताया जिस पर होटल मालिक राजू मेघवाल से पूछताछ की तो टैंकरो चालकों से मिलीभगत कर, इंडियन ऑयल के टैंकरो से डीजल व पेट्रोल की चौरी कर सस्ते दाम में लेकर ,स्टॉक कर आसपास के वाहन चालको को ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाना बताया, आरोपी राजू मेघवाल के विरुध थाना भादसोड़ा पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है ।


इसी प्रकार भादसोड़ा चौराया पर एक टैंकर चालक टैंकर से पेट्रोलियम पदार्थ चोरी करने की फिराक में संदिग्ध खड़ा था जिससे जिला विशेष टीम व थानाधिकारी भवानीशंकर भादसोड़ा मय जाप्ते ने मौके पर पुहंच कर टैंकर को वजह सबूत जब्त किया तथा चालक रणजीत पिता जेठू वर्मा निवासी उदयसहायपुर थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया, जिनके विरुद्ध थाना भादसोड़ा पर नियमानुसार कार्यवाही जारी है।

Don`t copy text!