वीरधरा न्यूज़।बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता। काश्तकार एक ओर नील गायों से परेशान है वही इन दिनों काश्तकारों के लिए जंगली सुअरों द्वारा खड़ी फसल को नुकसान पहुचाने से नई समस्या खड़ी हो गईं है।
बम्बोरी के काश्तकार मांगीलाल जणवा ने बताया कि रात्रि के समय काश्तकार रंगलाल जणवा, राम लाल जणवा के खेत मे घुस कर खड़ी मक्के की फसल को चौपट कर दिया, ईश्वर लाल जणवा के खेत मे खड़ी मूंगफली की फसल को भी नुकसान पहुचाया।
सुअर के आतंक से परेशान काश्तकारों की समस्या को सुनने सहायक कृषि अधिकारी दुर्गा लाल बैरवा, कृषी पर्यवेक्षक पुष्पा धाकड़ ने मौके पर पहुँच कर मौका स्थिति देखी, काश्तकारों से कहा कि जंगली जानवरों से फसल बचाव के लिए अपने खेत के चारो ओर तारबंदी करे, तार बंदी योजना की जानकारी दी।
उन्होने बताया कि सरकार लघु सीमांत किसान को 120 रुपये बड़े किसान को 100 रुपये मीटर के हिसाब से अधिकतम 400 मीटर लंबी तार बंदी के लिए अनुदान उपलब्ध करवा रही है कृषि अधिकारी बैरवा ने बताया कि किसान अपने खर्चे से तार बंदी के पास एक एक फिट की पत्थर की दीवार बना दे तो जंगली सुअरों से फसल को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है किसान की फसल सुरक्षित रह पाएगी।