वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।वरिष्ठ नागरिक मंच उपशाखा गांधीनगर की मासिक सभा का आयोजन अंतराष्ट्रीय कवि रमेश शर्मा के मुख्य आथित्य व देवीलाल आमेरिया,डा योगेश व्यास के.एल.खंडेलवाल के विशिष्ठ आथित्य में किया गया जिसमें वरिष्ठजन स्वयं कैसे खुश रहे व परिवार के मध्य कैसे सामंजस्य बनाये विषय पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे तथा मंथन में यह सार निकल कर आया कि वरिष्ठ परिवारजनों के साथ खाना खाएं,उनसे नियमित संवाद रखे, साथ समय व्यतीत करें,मनोरंजन कर उनके जैसा हमउम्र बनने का प्रयास करे व अनावश्यक दखल नही देते हुवे अपेक्षा कम से कम रखे जिससे स्वयं की प्रसन्नता बनी रहेगी।
सभा का शुभारंभ मोहनलाल श्योपुरा व कल्याणमल आगाल ने सर्वधर्म प्रार्थना के साथ किया गया वही मंच से जुड़े तीन नए सदस्य राधेश्याम सोनी,कमल कुमार जयसिंघानी व सुब्रत बॉस का स्वागत किया
गया।
सभा मे उपस्थित अंतराष्ट्रीय कवि रमेश शर्मा ने मंच सदस्यों के बीच उपस्थित होकर “उजाला अंधेरे का ही दूसरा रूप है”व पिता की डायरी पुत्रो में पढ़ी आदि काव्य पाठ किया जिसमे भी वरिष्ठजन के स्वयं प्रसन्न रहने का संदेश
था।
सभा को डा योगेश व्यास, राधेश्याम स्वर्णकार,अंजना जैन, अमरकंठ उपाध्याय,लक्ष्मी नारायण भारद्वाज,मंच महासचिव आर.एस. आमेरिया, राष्ट्रीय कवि अब्दुल जब्बार व नंदकिशोर निर्झर, महेंद्र कुमार जैन, मांगीलाल जोशी, रामेश्वर लाल भराडिया, मंजू संचेती,जगदीश चंद्र गंगवाल,मदन लाल टेलर, कन्हैयालाल खंडेलवाल व बद्रीलाल स्वर्णकार ने विषयसम्बद व समसामयिक विषय पर अपने विचार रखे।
मंच जिलाअध्यक्ष बसंतीलाल जैन ने मंच द्वारा आगामी 5 से 7 अगस्त को आयोजित होने वाले योग शिविर की जानकारी दी।
मंच संचालन कल्याणमल आगाल ने किया व राष्ट्रगान के साथ संगोष्ठी का समापन किया गया।
मंच सभा मे अम्बालाल श्रीमाल, के.एल.नारानीवाल, मोहनलाल श्योपुरा,जी.एस. दशोरा, हरकलाल लड्ढा,रतन लाल संचेती, एन.एस.गोड़ले,भीकचंद शर्मा, नंदलाल बलवानी,श्याम वैष्णव, माणक चंद ढीलीवाल, महेश चंद्र व्यास,राधेश्याम गहलोत सहित कई वरिष्ठजन उपस्थित थे जिन्होंने आगामी स्वतंत्रता दिवस पर मंच के आयोजन को भव्य बनाने का निश्चय किया।