वीरधरा न्यूज़।प्रतापगढ़@ श्री कुनाल राजपूत।
चित्तौडग़ढ़।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय की अनियमितताओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जिसमें महाविद्यालय संबंधित अनियमितताओं को महाविद्यालय प्रशासन के समक्ष रखा।
इस दौरान छात्र नेता राहुल मीणा ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय में विद्यार्थियों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में स्थित जल मंदिर की नियमित सफाई तथा महाविद्यालय की जर्जर पड़ी बिल्डिंग को सही कराने तथा यहां के वातावरण को स्वच्छ शिक्षित बनाने जैसी अनेक मांगो को लेकर महाविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन दिया। छात्र नेता विशाल डांगी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पूर्व में भी इन सभी मांगों को लेकर महाविद्यालय प्रशासन को अवगत कराते रहे परंतु महाविद्यालय प्रशासन उन पर कोई कार्रवाई नहीं करते हुए सभी मांगों को अनसुना कर देता है। प्रतापगढ़ नगर मंत्री अंजलि गहलोत ने कहा कि यदि इस बार महाविद्यालय विद्यार्थी परिषद की मांगों को अनसुना कर तीन दिवस के अंदर कोई कार्यवाही नहीं करता है तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता महाविद्यालय में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की रहेगी। इस प्रदर्शन में विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक अमित कजानी पूर्व विभाग संयोजक सूरज कुमावत पूर्व जिला सहसंयोजक दुर्गाशंकर मीणा पूर्व छात्रसंघ महासचिव बबलू गायरी छात्रसंघ उपाध्यक्ष परमानंद गुर्जर छात्रसंघ महासचिव अमित कुमावत छात्र प्रतिनिधि कुनाल चौधरी शैलेंद्र डांगी हेमेंद्र लबाना अंशुल लबाना रोहित लबाना शुभम गुर्जर हरीश गुर्जर खुशी राठौड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।