Invalid slider ID or alias.

जिला कलक्टर ने की फ्लैगशिप स्कीम, बजट घोषणा एवं राजस्व प्रकरणों की समीक्षा।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने बुधवार को डीआरडीए हॉल में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और जिले में चल रही फ्लैगशिप स्कीम, महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की।
जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावट की प्राप्त शिकायतों पर सूचना दें ताकि इस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, निशुल्क जांच योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करते हुए इनका प्रभावी रूप से लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने 15 अगस्त से शुरू हो रही अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान रखने एवं नियमित रूप से वितरित कर योजना को प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश भी दिए।
जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा की और जिले में संचालित किए जा रहे महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के संचालन की समीक्षा की उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपने अपने क्षेत्र के मतदान बूथ का अवलोकन करें एवं जरूरतमंद आवश्यक सुविधाएं आदि अभी से ही देखें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह सड़क के किनारे भवन परिसर आदि ने पौधारोपण करवाएं। उन्होंने कहा कि अभी पौधारोपण के लिए मौसम अनुकूल है और जिले की विभिन्न नर्सरीयों में विभिन्न प्रजातियों के पौधे उपलब्ध है।
उन्होंने उपखंड अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की उड़ान योजना के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को वितरित की जा रही निशुल्क सेनेटरी नैपकिन की गुणवत्ता का ध्यान रखें एवं वे समय पर वितरित हो इसका भी ध्यान रखा जाए। बैठक में विभिन्न राजस्व प्रकरणों सहित कन्यादान योजना, हथलेवा योजना, पालनहार योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के वार्षिक भौतिक सत्यापन पर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में इंदिरा रसोई योजना के संचालन, जल जीवन मिशन, इंदिरा रसोई योजना में रसोई संचालन सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) अभिषेक गोयल एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (भूमि अवाप्ति) शैलेश सुराणा सहित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार तथा जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Don`t copy text!