वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। जिले के उपखण्ड बोंली के ग्राम पंचायत लाखनपुर कार्यालय पर सब्जी बीज मिनीकिट वितरित किए गए। लाखनपुर कृषि प्रर्यवेक्षक रामधन मीणा ने बताया कि सरकार द्वारा घर पर ही सब्जी बोने के लिए जानाधार कार्ड ऑनलाइन कर सब्जी के बीज के मिनीकिट वितरित किए गए जिसमे एक मिनीकिट में ही पांच प्रकार की सब्जियों के बीज है भिंडी, टिंडा,मिर्च,ग्वार,लोकी, टमाटर आदि के बीज सम्मलित थे।ग्राम पंचायत कार्यालय में उपस्थित करीब चालीस महिलाओं व पुरषों को सब्जी बीज कीट वितरित किए गए।जिससे बाजार में मिलने वाली महंगी सब्जियों से राहत मिल सके।
बीज वितरण करते समय ग्राम पंचायत सरपंच सियाराम मीना, वार्डंपंच शंकर लाल मीणा, हरिकेश माली ,बृजमोहन माली, रामसिंह गुर्जर ,सोनू वर्मा, देवलाल गुर्जर,सूरज मल वैष्णव आदि ग्रमीण उपस्थित थे।