धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही को लेकर शहर कोतवाली मे दी रिपोर्ट दर्ज।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।चित्तौड़गढ़ निवासी एक व्यक्ति द्वारा हिन्दू धर्म के प्रभू श्रीराम, लक्ष्मण व माता सीता के उपहासपूर्वक चित्रण को वाट्सएप ग्रुपों से प्रसारित किये जाने की घटना को लेकर विहिप बजरंग संगठन द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवा कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।
विहिप जिलाध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया कि सोशल मीडिया के एक ग्रुप में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण व माता सीता के उपहासपूर्वक चित्रण का प्रसारण करने को लेकर विहिप बजरंग दल ने विरोध जताया। इस कृत्य से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने एवं धाम्रिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य की आशंका जाहिर की। इस आपराधिक कृत्य से समस्त सकल हिन्दू समाज की भावना को ठेस पहुँची। ऐसे कृत्य के अपराधी मेडिकल व्यवसायी करणसिंह सिसोदिया के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। समस्त कार्यकर्ताओं ने इस मामले में सख्त कार्यवाही न होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी।
इस अवसर पर जिला सहमंत्री मदन त्रिपाठी, जिला सहसंयोजक राहुल गुर्जर, हीरालाल भोई, विक्रम गवारिया, बजरंग दल महाविद्यालय प्रमुख राहुल धाकड़, मनोज धाकड़, हिमांशु खटोड़, अर्जुन बोस, विजय धाकड़, दीपक धाकड़, अशोक धाकड़, विमल धाकड़, अभिषेक धाकड़, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।