Invalid slider ID or alias.

राजस्थान पत्रिका के स्थापना दिवस पर वर्चुअल बैठक हुई चित्तौड़गढ़ के कहीं समाजसेवियों ने भाग लिया।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
राजस्थान पत्रिका भीलवाड़ा संस्करण के 21 वर्ष पूर्ण होने और 22 वें स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ गुलाब कोठारी ने भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ के पाठकों के साथ वर्चुअल बैठक की उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ में बजरी माफिया अवैध अफीम तस्कर सहित ऐसे कई मामले हैं लेकिन अगर आप सब चाहे तो सब पर रोक संभव है। उन्होंने कहा कि पत्रकार हमेशा समाज के लिए तत्पर हैं आज जिस दौर से गुजर रहे हैं उसका सबसे बड़ा शत्रु शिक्षा प्रणाली है उन्होंने कहा कि हमें अपने आपको जानने की आवश्यकता है और जो अभियान अभी तक आपकी मदद से पत्रिका ने चलाए हैं उनमें पूर्ण रूप से सफल हुए हैं उन्होंने अंत में कहा कि आप पत्रिका से उम्मीद करते हैं तो पत्रिका भी आप से उम्मीद करता है पत्रिका चाहती हैं कि उनके पाठक रूपी पत्ते हमेशा हरे भरे रहें इसके लिए विश्वास से सींचना जरूरी है और पत्रिका तो कब से पेड़ बन चुका है अब पत्रिका सिर्फ आप पाठक रूपी पत्तो के लिए जी रहा है।उन्होंने नव वर्ष पर सभी पत्रकारों सहित पाठकों और समाजसेवियों को भी शुभकामनाएं दी।


बैठक का संचालन जय प्रकाश सिंह ने किया।
इस दौरान चित्तौड़गढ़ से सुशीला लड्ढा , अनिलकुमार सिसोदिया, महावीर नागौरी, एटीबीएफ संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल, एटीबीएफ राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष देव शर्मा, चित्तौड़गढ़ एटीबीएफ जिला अध्यक्ष ओम जैन शंभूपुरा, डॉ आई एम सेठिया, एटीबीएफ पायल झंवर, कालु सेन सोनियाणा आदि ने भाग लेते हुए अपने विचार रखें।

Don`t copy text!